भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ दो कार सवार गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
On
रिपोर्ट-: मनोज पाण्डेय
महराजगंज। बरगदवा पुलिस, एसएसबी व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं के खेप के साथ कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बरगदवा पुलिस, एसएसबी व स्वाट विभाग की टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरार से कार सवार दो अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया है। पुलिस ने बरामद स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 53 डीक्यू 1247 सहित अवैध दवाओं व अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाई। संयुक्त टीम के जांच-पड़ताल में कार में रखा 523 एम्पुल ब्यूपरनाफ्रीन इंजेक्शन, 500 प्रोमेन्थोजाइन इंजेक्शन, 484 एनआरएक्स ब्यूनाफ्रीन इंजेक्शन आदि पाया गया। वहीं पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी जायसवाल पुत्र अजय जायसवाल (28) निवासी नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 3 आजाद नगर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान इरशाद अली पुत्र स्व. आबिद अली (25) निवासी सड़कहवा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट तथा 419, 468 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
इस दौरान स्वाट टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल राजवीर पाठक, दीपक सिंह, हृदय यादव तथा पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल पवन कुमार व एसएसबी टीम में एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल शंभू कुमार, धनंजय कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
एरोमा हेल्थ केयर, लखनऊ (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW) ,(PROP. SANGEETA KURIYAL) का फर्जीवाड़ा !
04 Jan 2025 22:23:12
SANGEETA KURIYAL -PROPRITER AROMA HEALTHCARE LUCKNOW लखनऊ , उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की जनता मौत के मुहं में, उत्तर प्रदेश...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List