उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सपत्नीक किया मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन

दर्शन के दौरान अखिलेश को कहा संवेदनशील मामलों में अनर्गल अलाप न करें तो बेहतर

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सपत्नीक किया मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन

विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी धाम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया । हाथरस कांड पर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा इलाज की व्यवस्था न होने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि संवेदनशील मामलों पर इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती। अखिलेश यादव की नीति की आलोचना की। कृषि मंत्री ने श्री अन्न के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गुरुवार को माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सविधि पूजन अर्चन किया । इसके बाद वह अष्टभुजा स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने किसानों को श्री अन्न के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि आज देश ही नहीं विदेशों  में मोटे अनाज की मांग बढ़ी है।  अपने परंपरागत अनाज का उत्पादन कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । किसानों को जागरूक करने के लिए उन्होंने श्री अन्न प्रचार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने कार्यकाल में अस्पतालों की व्यवस्था के आधार पर ऑक्सीजन दवा कमी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि हकीकत अब यह नहीं है । सभी मेडिकल कॉलेज में समुचित व्यवस्था कर दी गई है । ऑक्सीजन और दवा की कोई कमी नहीं है । उन्होंने सपा के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि हाथरस में हुए कांड के पूर्व उसी बाबा के यहाँ अखिलेश पहुंचे थे। कहा कि कम से कम संवेदनशील मामलों में अनर्गल बयान बाजी से बचना चाहिए। यह वक्त पीड़ितों की मदद की है। इस दौरान नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी,भावेश शर्मा आदि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जी मौजूद रहें। 


About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel