पार्किंग शुल्क की अवैध वसूली को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने किया चक्का जाम
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
On
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे में प्रवेश व पार्किंग शुल्क के नाम पर ई-रिक्शा चालकों से हो रही वसूली के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अवैध वसूली बंद कराए जाने की मांग की। नगर पंचायत की ओर से कस्बे में प्रवेश व पार्किंग स्टैंड के नाम पर प्रत्येक ई-रिक्शा चालकों से 20 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूले जा रहे हैं। इसके विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने कस्बे के बस स्टैंड में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन की सह पर ठेकेदार द्वारा उनसे अवैध वसूली की जा रही है।
वसूली के समय उनसे गुंडागर्दी की जाती है। बताया कि हर चौक चौराहे पर गुंडे किस्म के लोग उन्हें जबरन रोक लेते हैं। सवारियों से बुरा बर्ताव करते हैं। कहा कि नगर में कहीं पर भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। सवारियां बैठाने के लिए उन्हें सड़क की पटरियों इधर-उधर भटकना पड़ता है। बिना सुविधा के उनसे वसूली की जा रही है। एतराज व्यक्त करने पर उनसे गुंडागर्दी की जाती है। मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। वसूली में लगे ठेकेदार चाभी छीनकर भाग जाते हैं।
बताया कि नगर पंचायत की ओर से बिना बोर्ड बैठक के पार्किंग स्टैंड का ठेका उठा दिया गया। ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टॉप से रैली निकाल कर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम नवदीप शुक्ला को सौंपकर ठेका निरस्त करने की मांग की। एसडीएम ने भी उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर भानु प्रताप, रवि शंकर, राम बिहारी, राम प्रकाश, राहुल यादव, जगतपाल, मनदीप कौशल, अनजनीश कुमार, शैलेंद्र यादव, सुंदरलाल गौतम, श्रीकांत दीक्षित, लक्ष्मी शंकर, गोलू, प्रकाश, मुन्ना शुक्ला, रवींद्र सिंह आदि करीब 300 से अधिक ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List