तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा टैबलेट-अजय दीक्षित 

पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय में किया गया टैबलेट वितरण

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा टैबलेट-अजय दीक्षित 

भिटौली/महराजगंज। वर्तमान डिजिटल युग में सभी को हाईटेक होने की जरूरत है। अब शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। ऐसे में यह टैबलेट और स्मार्ट फोन तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। यह बातें पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण के दौरान बुधवार को प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने कहा।IMG-20240904-WA0068 संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय ने कहा कि अभी भी कई छात्र ऐसे हैं, जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टैबलेट या स्मार्ट फोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे में  सरकार की सभी छात्रों के लिए फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन  योजना लाभकारी सिद्ध होगा। प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि टैबलेट का सही उपयोग आप सभी करें। संचालन सुशील शुक्ल ने किया। इस दौरान आर एन वर्मा, दीपक मणि त्रिपाठी, अजय यादव, फरहत खुर्शीद, बृजेश्वर सिंह, मनोज गोंड समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|