पात्र व्यक्ति ही पाए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास --- बीडीओ वर्षा सिंह

पात्र व्यक्ति ही पाए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास --- बीडीओ वर्षा सिंह

महराजगंज/रायबरेली। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु ग्राम सभा में मुनादी कराकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु पात्र व्यक्तियों के लिए गांव में गोष्ठी का आयोजन किया जाए। जिससे पात्र व अपात्र व्यक्तियों का चयन किया जा सके। यह उदगार आज महराजगंज विकासखंड सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुख को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह व्यक्त कर रही थी।
 
 बताते चलें कि, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विकासखंड सभागार में दोपहर 3:00 बजे खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास हेतु ग्राम सभा में होने वाली गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान व ग्राम सभा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, गांव में गोष्ठी का आयोजन कर मुनादी कराकर व डुग्गी पिटवाकर पंचायत भवन में बैठक कर प्रधानमंत्री आवास पाने हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाए।
 
और शासन के निर्देशानुसार जो गाइडलाइंस दी गई है उनका सतत पालन करते हुए पात्र लाभार्थियों का आवास हेतु प्रार्थना पत्र स्वीकार किया जाए। तथा लिस्ट बनाकर पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु गोष्ठी में उपस्थित अधिकारी अपनी स्वीकृति प्रदान करें जिससे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना धरातल पर उतर सके और गरीब व पीड़ित पात्र व्यक्ति ऐसी योजना का लाभ पा सकें।
 
इस मौके पर ऐडियो कापरेटिव अरुण श्रीवास्तव, एपीओ मनरेगा राजीव त्यागी, विकास बाबू, आशुतोष बाबू, शिखर शुक्ला, अतुल कुमार, अजीत सिंह, सर्वोत्तम सिंह, अरुण कुमार, वैभव मिश्रा, मनोज कुमार, वीरेंद्र पाल, ब्लॉक प्रमुख राजकुमार पासी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, दीपू चौधरी, प्रदीप चौधरी, रिंकू चौधरी, अनुराग चौधरी, गंगा सागर पांडेय, केशव चौधरी, भगवानदीन फौजी, उमेश कुमार उर्फ कुन्नू, प्रदीप कुमार, सुनील मौर्या, संतलाल लोधी, बबलू शुक्ला, रज्जन सिंह, राजेश सिंह, d.n. यादव, सत्रोहन लोधी, सहित भारी मात्रा में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|