ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की उपस्थित मे पोषण माह के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित हुई 

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की उपस्थित मे पोषण माह के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित हुई 

उन्नाव।

ब्लॉक नवाबगंज में पोषण माह के उपलक्ष में एक कार्य शाला का आयोजन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह की उपस्थित मे किया गया।

जिसमें पोषण संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही ब्लॉक में स्कूल न जाने वाली किशोरियों का स्वस्थ परीक्षण किया गया। उनको आयरन की गोली व सैनेट्री नैपकिन प्रदान किया गया। अंत मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि सिंह के नेतृत्व में पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीपीओ स्वप्निल पाल, एमओआईसी रेजेश कुमार के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास के कर्मचारियों, आशा आंगनवाडियो ने प्रतिभाग किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|