डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायत

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायत

146 शिकायतों में मात्र 9 का हुआ समाधान, अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश

सिराथू कौशाम्बी।
 
तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था‌। जिसमें जिलाधिकारी मधुसूदन हल्की और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सिराथू तहसील में पहुँच कर जनता की शिकायतों को सुनी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने राजस्व और पुलिस संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस और IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पर प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी समास्य लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य ही जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण है‌ इस दौरान कुल 146 शिकायतों दर्जा हुई, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

समाधान दिवस के दौरान कल्पना देवी, निवासी केशौवापुर ने जिलाधिकारी को बाताया कि उन्होंने कई बार राशन कार्ड के लिए आवेदान किया लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई‌‌। इस पर दिए जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार दिनेश कुमार, निवासी वार्ड नं 1 ,तिलक नगर म्यौहर, ने मत्स्य पालन पट्टा के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने ईओ कड़ाधामा को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|