कानपुर में रेल लाइन पर फिर मिला गैस सिलेंडर !

रेल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश - अखिल कुमार 

कानपुर में रेल लाइन पर फिर मिला गैस सिलेंडर !

कानपुर में इलाहाबाद रेल रुट पर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने की सूचना पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार भी घटना स्थल पहुंचे

स्वतंत्र प्रभात-
 
कानपुर। कानपुर में इलाहाबाद रेल रुट पर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने की सूचना पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रथम दृष्टया यह रेल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
 
IMG_20240922_144851
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इतने बड़े रेल ट्रैक की ह्यूमन सुरक्षा असंभव है और अभी कोई टेक्नोलॉजी भी ऐसी नहीं है। फिर भी हम सब मिलकर जांच कर रहे हैं। सिलेंडर लगभग पांच किलो गैस का है। अब यह जांच का विषय है कि इस सिलेंडर से डिरेलमेंट हो सकता है अथवा नहीं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|