शिक्षा और स्वास्थ्य देश के निर्माण के लिए जरूरत है।-डाॅ ओम प्रकाश।
On
मेजा प्रयागराज। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के देख-रेख एवं कुशल दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शकुंतला देवी कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएचसी अधीक्षक ओम प्रकाश पटेल द्वारा छात्राओं को बताया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य देश के मजबूत नींव की निर्माण के लिए शुरुआत से ही जरूरत होती है।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी उरुवा प्रयागराज अर्चना सिंह ने छात्राओं को पोषण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कॉलेज की प्रधानाचार्या ने छात्रों को साफ-सफाई और अनुशासन के बारे में बताया।वही कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉक्टर राम मूर्ति यादव ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव के बारे में बताया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के बड़े बाबू दिनेश शुक्ला ने पर्यावरण एवं सामाजिक भ्रांतियों पर प्रकाश डाला।
आर के एस के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने माहवारी और लिंग भेदभाव एवं सोशल साइट्स की सही इस्तेमाल करने की जानकारी विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा चार्ट पेंटिंग गीत गायन वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी एवं छात्राओं द्वारा पोषण नशावृत्ति माहवारी एनीमिया एवम यौन प्रजनन पर अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया।
छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए अच्छे प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर शोध अधिकारी रामनगर संदीप सिंह एवं आरबीएसके टीम के रत्नेश राय,आलम,नीलम,मधु एवम कॉलेज की अध्यापिकायें एवं अन्य कर्मचारी एवं रामनगर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ एनजीओ लवकुश यादव एवं मदन पटेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List