समाजवादी शिक्षक सभा की मासिक बैठक हुई
On
हरदोई जिला अध्यक्ष डॉक्टर जैनुल खान की अध्यक्षता में सांडी चुंगी सर्कुलर रोड पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तथा नगर पालिका हरदोई के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी रामज्ञान गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव खुशनूर खान, समाजवादी युवजन सभा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना रहे। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जैनुल खान ने कहा कि शिक्षकों, बेरोजगारों तथा युवाओं के सामने उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए लोकतंत्र व संविधान की मजबूती हेतु समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को तन मन धन से जुटना होगा।
मुख्य अतिथि रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से छोटे-छोटे व्यापारियों रेहड़ी, पटरी दुकानदारों तथा ऑटो ई रिक्शा चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है उसे रोकना होगा तथा सामाजिक न्याय के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हर स्तर पर विजयी बनाना होगा तथा 2027 में माननीय श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को तन मन से जुटना होगा।
शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव खुशनूर खान ने कहा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक रत्न सम्मान जिस शानदार तरीके से पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया उसकी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा प्रशंसा की गई है।
जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता तथा देश की भावी पीढ़ी का निर्माण, सभी को समान शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष बृजलाल वर्मा द्वारा सभी को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। कार्यक्रम को समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव तथा समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना ने संबोधित किया संचालन जिला महासचिव महेश प्रसाद बर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, राकेश सिंह राजपूत, ओमेंद्र, अवनीश यादव शोभित मिश्रा, रामू राठौर, रामबाबू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List