समाजवादी शिक्षक सभा की मासिक बैठक हुई

समाजवादी शिक्षक सभा की मासिक बैठक हुई

हरदोई जिला अध्यक्ष डॉक्टर जैनुल खान की अध्यक्षता में सांडी चुंगी सर्कुलर रोड पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तथा नगर पालिका हरदोई के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी रामज्ञान गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव खुशनूर खान, समाजवादी युवजन सभा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना रहे। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जैनुल खान ने कहा कि शिक्षकों, बेरोजगारों तथा युवाओं के सामने उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए लोकतंत्र व संविधान की मजबूती हेतु समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को तन मन धन से जुटना होगा।

मुख्य अतिथि रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से छोटे-छोटे व्यापारियों रेहड़ी, पटरी दुकानदारों तथा ऑटो ई रिक्शा चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है उसे रोकना होगा तथा सामाजिक न्याय के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हर स्तर पर विजयी बनाना होगा तथा 2027 में माननीय श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को तन मन से जुटना होगा।
शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव खुशनूर खान ने कहा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक रत्न सम्मान जिस शानदार तरीके से पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया उसकी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा प्रशंसा की गई है।

जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता तथा देश की भावी पीढ़ी का निर्माण, सभी को समान शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष बृजलाल वर्मा द्वारा सभी को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें।  कार्यक्रम को समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव तथा समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना ने संबोधित किया संचालन जिला महासचिव महेश प्रसाद बर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, राकेश सिंह राजपूत, ओमेंद्र, अवनीश यादव शोभित मिश्रा, रामू राठौर, रामबाबू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।