नगर निगम ने खाली कराया 30 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि से कब्जा

नगर निगम ने खाली कराया 30 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि से कब्जा

लखनऊ
 
नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों/संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने के लिए  लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा हैं।
अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि/संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है।
 

सोमवार को नगर आयुक्त इन्द्र‌जीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्त  के आदेश पर ग्राम भुसुक नगर बगिपापऊ की नगर निगम में निहित भूमि शपातान हेतु सुरभित गाटा संख्या 31 मे 0.858 हे० में अंसल बिल्डर द्वारा अधिकांश भाग पर सड़क व सीवर डालकर प्लाटिंग  की गयी है जो अवैध थी जिसे आज राजस्व व नगर निगम चिन्हत करके उक्त अवैध अतिक्रमण को शासन की जीरो टारलेन्स नीति के अन्तरर्गत प्लाट के बाउंड्रीवाल को  ध्वस्त कर सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|