अज्ञात कारणों से झुलसी दो दुधारू भैस हतप्रद हुआ पशु स्वामी

पशु पालक को भारी नुकसान ,मृत दो भैंस की कीमत लगभग डेढ़ लाख की बताई गई

अज्ञात कारणों से झुलसी दो दुधारू भैस हतप्रद हुआ पशु स्वामी

गोरखपुर ब्यूरो- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा सरया तिवारी में अज्ञात कारणों लगे आग के कारण  दो महंगे भैस की  दर्दनाक मौत हो गई ,जिससे पशु स्वामी को काफी नुकशान हुआ, पशुओ को झुलसने का कारण कुछ लोगो ने  गोबर के कंडे में आग लगने से बताया , क्योकि विषेले कीड़े से पशुओ के रक्षा हेतु धुंआ का प्रयोग किया जाता ,माना जा रहा रहा  आग कंडे तक पहुंच गई और दो भैस झुलस कर मर गई ।

IMG_20240927_105559

मिली जानकारी के मुताबित ग्राम सभा सरया तिवारी निवासी निर्मला देवी पत्नी विजय कुमार विष्वकर्मा के  वहां झोपड़ी में बंधी दो भैसें 26 सिंतम्बर दिन गुरुवार की देर रात आग लगने झुलस कर मर गई।

आग लगने का कारण स्पस्ट नही हुआ ,लेकिन मौके की स्थिति देख कयास लगया गया  कि आग  विषैले कीड़े से पशुओ को बचाने के लिए धुंए का प्रयोग होता है ,जिसके कारण किसी प्रकार से आग झोपड़ी में रखे कंडे तक पहुंच गई । जिससे दो महंगे भैस की मौत हो गई । मृत भैंस की कीमत लगभग डेढ़ लाख  बताया गया । फिरहाल पशु पालक को भारी नुकसान हुआ, जीविका का मुख्य स्रोत पशु पालन ही था ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|