बाढ़ से उफनाया बघेला नाला, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

बाढ़ से उफनाया बघेला नाला, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

महराजगंज। नौतनवां स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रेहरा के समीप नेपाल पहाड़ की तलहटी से निकलकर बघेला नाला भारतीय सीमा में प्रवेश किया है। गुरुवार से तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश से बघेला नाला उफान पर आ गया जिससे सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई। पहले से झाड़ झंखाड़ से पटे बघेला नाले में पानी का प्रवाह ठीक से न हो पाने के कारण पहाड़ों से आने वाला पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में तबाही मचाना शुरू कर दिया। धान की फसल जलमग्न हो जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं बाढ़ को देखते हुए लगातार अधिकारियों द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया जा रहा है।
 
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा, महुलानी, बेलभार, मनिकौरा शंकरपुर, सेखुआनी, विषखोप, परसा, भटोलिया, लक्ष्मीपुर, श्रीरामपुर, जिगिना, गंगापुर, मोतीपुर , गंगवलिया, करौता, चुड़िहारी, मनिकापुर, बरनहवा, बेलभार, चकदह, शाहपुर आदि गांवों के सिवान में बाढ़ के पानी से धान का फसल जलमग्न हो गया है। क्षेत्र के किसान जयकिशुन यादव, महबूब अली, गतिराम साहनी, रामबचन यादव, संजय यादव, संदीप मद्धेशिया, विनोद कसौधन, जयप्रकाश सिंह, रामबेलास यादव, शमशाद खान, प्रदीप कुमार, अशफाक अहमद, जितेन्द्र राजभर, अजय राजभर आदि लोगों ने बताया कि बघेला नाले की साफ-सफाई के लिए शासन द्वारा हर वर्ष ड्रोन कमरे से सर्वे कराया जाता है लेकिन हर वर्ष सर्वे के बाद भी अब तक बघेला नाले का कभी साफ-सफाई नहीं हो पाया है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि अगर समय रहते बघेला नाले की साफ-सफाई हुआ होता तो शायद फसल बर्बाद होने से बच जाता।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|