थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर अनिल कुमार दीक्षित ने किया गोरखपुर जोन पुलिस का नाम रोशन
लगातार 5 वर्षों तक रह चुके हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के बेस्ट पिस्टल शूटिंग चैंपियन
ब्यूरो चीफ दिवाकर कसौधन की रिपोर्ट
बलरामपुर
गोरखपुर जोन की रायफल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग स्पर्धा ,2024 में थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज द्वारा व्यक्तिगत 8 पदक हासिल किए गए। तथा जनपद बलरामपुर ने कुल 12 पदक एक चल वैजन्ती पर अपना कब्जा जमाया। विवरण इस प्रकार है मुझ थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित द्वारा पिस्टल एवं कार्बाइन शूटिंग स्पर्धा में 4 गोल्ड पदक,3 सिल्वर पदक, 1 , ब्रांज पदक हासिल किया गया। तथा थाना स्थानीय के ही उप निरीक्षक शुभम यादव द्वारा पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में एक ब्रांज पदक व आरक्षी मंगलम विश्वकर्मा द्वारा राइफल शूटिंग में 1। सिल्वर पदक ,थाना गौरा चौराहा में नियुक्त अराक्षी सारंग कनौजिया द्वारा राइफल शूटिंग में 1 ब्रांज पदक एवं आरक्षी अभय यादव पुलिस लाइन द्वारा राइफल शूटिंग में एक ब्रांज पदक हासिल किया गया। ओवरऑल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर ने चल वैजयंती पर अपना कब्जा जमाया। थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित को पिस्टल शूटिंग में गोरखपुर जोन का सर्वोत्तम लक्ष्य भेदक होने का गौरव प्राप्त हुआ।
Comment List