नहर काटने से आवागमन बंद राहगीर परेशान जिम्मेदारों की आंखें बंद
जान जोखिम में डालकर विद्यालय पहुंचते हैं बच्चे
वसीम अहमद की रिपोर्ट
पचपेड़वा/बलरामपुर
पचपेड़वा, विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम कोहरगड्डी से पश्चिम नहर के किनारे बने पीडब्ल्यूडी रोड भारी बारिश व तेज बहाव के चलते कट गई है। यह पीडब्ल्यूडी रोड दर्जनों गांवों तक जाता है जैसे मोतीपुर सेमरी, मधनगरी, सिसवा,खदगौरा, सुगानगर डुमरी, रजडेरवा थारू, बनघुसरी, चित्तौड़गढ़ बांध आदि गांव तक यह सड़क जाता है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ो लोग तथा गाड़ियां आवागमन करती हैं। राहगीरों का कहना है कि तीन दिन भारी बारिश हुई थी, बाढ़ जैसे हालात थे तभी यह नहर की सड़क कट कर बह गई थी तभी से आवागमन बंद है। कोहरगड्डी से मोतीपुर सेमरी के सड़क की हालत बहुत ही खराब है , आए दिन दुर्घटनाये होती है।राहगीरों को दूसरे कच्ची तथा घुमाव वाली सड़कों पर चलना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल आने जाने में भी परेशानी हो रही है, नहर की सड़क कटे 10 दिन हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी आंखें बंद करके बैठे हैं। नहर कटने से किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान मोतीपुर सेमरी गुन्नू मास्टर, कोहरगड्डी नीलम प्रधान, सुनील तिवारी, उमेश कुमार, अजय सिंह, राकेश कुमार, हामिद रजा, गुलाम रब्बानी, इकराम इत्यादि लोगों ने टूटे नहर तथा सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।
Comment List