ग्राम निधि से नहीं चंदे से करवाएंगें इंटरलाकिंग वा नाली निर्माण कार्य
- खबर छपते ही तुनक गए प्रधान जी किया धमकी भरा फोन
On
लखीमपुर खीरी। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जीरो टॉलरेंस की नीति का वादा जनता से कर रहे हैं। इसीक्रम में जनपद खीरी की लोकप्रिय जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आते ही अपने कार्यकाल से तबातोड़ कार्यवाही कर माननीय के सपनों को सच करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। डीएम के निर्देश पर ब्लॉक धौरहरा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत में हुए घोटाले की जांच कराई गई। इसमें कई लाख रुपए की रिकवरी कर भ्रष्टाचार में संलिप्त सचिवों पर निलंबन की कार्यवाही कर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का भरसक प्रयास किया है।
इसके बावजूद सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक गुप्ता पर इसका असर पड़ते नहीं देखा जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सफेदपोश के संरक्षण और कमीशनखोरी के चलते सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैधरी में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य में जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही है। हालांकि मामले को लेकर प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच भी उच्च स्तरीय टीम कर सकती है।
बस इसी बात से नाराज सचिव विवेक गुप्ता ने प्रधान के माध्यम से फोन करा कर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन कार्य ग्राम पंचायत निधि से हो रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मामले की खबर छपने के बाद इस कार्य को चंदे से कराने की बात संवाददाता से फोन पर की। अब सवाल यह है कि यह काम चंदे से होगा तो निर्माण कार्य के लिए निकला टेंडर को लेकर ठेकेदार क्या ही करेगा?
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List