विद्युत तार की चपेट में आने से एक भैंस की हुई मौत

विद्युत तार की चपेट में आने से एक भैंस की हुई मौत

वसीम अहमद की रिपोर्ट 

पचपेड़वा विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम चंदनपुर वन चौकी से भूसहर ऊंचवा रोड की तरफ पुल के पहले लगे ट्रांसफार्मर के करीब 50 फीट दूरी पर बिजली का तार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बिजली का तार पहले गिरा हुआ था और किसान अपनी भैंस को चराने हेतु सुबह लेकर गया था तभी ट्रांसफार्मर के पास गिरे विद्युत तार पर अपना पैर रख दिया करंट इतना तेज था की भैंस तुरंत मर गई बताया जा रहा है कि भैंस धनीराम चौधरी निवासी ग्राम चंदनपुर की है, भैंस के मृत्यु से पूरा परिवार दुखी है। पशु विभाग के डॉक्टरों व विद्युत विभाग के कर्मचारी की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गरीब पशुपालक को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया वही इस संबंध में हल्का लेखपाल ने बताया कि प्रकरण की जानकारी है मैं तहसील दिवस होने के चलते तहसील पर हूं मौके पर पहुंच कर जांच कर पीड़ित परिजन को हर संभव मदद दिलाई जाएगी

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।