अधिवक्ता ने दिया राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में 6 हजार रु का ड्राफ्ट
विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला
टूण्डला- जनपद फिरोजाबाद की तहसील टूण्डला जिला फिरोजाबाद के अन्र्तगत ग्राम राजमल निवासी 73 वर्षीय कृषक परिवार में जन्मे सत्यनारायण 'राजमल एडवोकेट ने राष्ट्रीय किसान नेता चौ० महेन्द्र सिंह टिकैत के जन्म दिवस (06 अक्टूबर) की पूर्व संध्या पर उपजिलाधिकारी टूण्डला को राष्ट्रीय सुरक्षा कोष जमा करने हेतु ज्ञापन सहित 6,000/- (छः हजार) रुपये का ड्राफ्ट प्रदान किया है। जय जवान जय किसान एवं जय विद्वान की विचाराधारा में विश्वास करने वाले सत्यनारायण ने यह 23वाँ ड्राफ्ट सुरक्षा कोष में प्रदान किया है।
वह पचास वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद वानप्रस्थ आश्रम का पालन करने हेतु एक स्वयं की राष्ट्रीय आम नागरिक कर्तव्य योजना के अन्तर्गत 51वें जन्म दिवस से ही वर्ष में साठ दिन उपवास करते हैं। और अपनी भोजन बचत की कीमत सुरक्षा कोष दान देते हैं। लगातार 23 वर्ष से इनका यह क्रम चल रहा है। उनके उपवास के दिन 24 एकादशी 12 पूर्णिमा 12 अमावस्या तथा धार्मिक महापुरूष, राजनैतिक महापुरूष के जन्मदिन पर भी उपवास रखकर भोजन बचत करते हैं। वह अब 23 वर्षों के 1381 दिनों का उपवास करके 87,000/- रुपये सुरक्षा कोष में दे चुके हैं।
वह अब तक तीन वर्ष में स्वयं के जन्म दिवस तथा उसके बाद राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर, कबीर, गुरुगोविन्द सिंह, मोहम्मद साहब, परशुराम, गांधी जी एवं शास्त्रीज, आचार्य श्रीराम शर्मा, धनवन्तरि, ईसा मसीह, महायोगी अरविन्द (15 अगस्त), गणतन्त्र दिवस, गुरुपूर्णिमा तथा विश्व महिला दिवस एवं देश बन्धू चितरंजनदास, के जन्म दिन आदि पर भी सुरक्षा कोष को उक्त धनराशि भेज चुके है। सत्यनारायण की सोच है कि नशाखोरी, मृतकभोज जैसी अनावश्यक प्रथाओं पर खर्च करने तथा धार्मिक सामाजिक एवं राजनैतिक महापुरूषों की विचाराधारा पर टकराने के बजाये देश को योगदान कर मजबूत बनाना प्रत्येक राष्ट्रीय नागरिक का धर्म एवं कर्तव्य है।
इस अवसर पर सभी अधिकारी वर्ग, अधिवक्तागण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होंने सत्यनारायण की पहल पर भूतपूर्व सैनिकों तथा परिश्रमशील किसानों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया सम्मानित किसान हुकम सिंह, राधे श्याम, रामनिवास, रामगोपाल, धर्मन्द्र सिंह, विष्कुम उपाध्याय, भूतपूर्व कमान्डर विजेन्द्र सिंह, राम मोहन उपाध्याय, शिवराज सिंह, मुनीम खान, सत्यवीर सिंह, राम अवतार, सक्म सिंह, नरसिंह पाल सिंह एडवोकेट, सौदान सिंह, आदिव, चोव सिह, रविन्द्र सिंह सोलंकी, रामकिशन निमेश,
रुमाल सिंह, मूप अली खान आदि उपस्थित रहे।
Comment List