Kushinagar : दुर्गा मां की अपमानित करने वालो को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार – रितिक सिंह
कुशीनगर। जिले में बीते दिनों एक विशेष राजनीतिक दल से ताल्लुक रखने वाले हिंदू विरोधी गिरोह द्वारा मां अम्बे पर अमर्यादित टिप्पणी कर हिंदू आस्था पर गहरा ठेस पहुंचाई गई है। जिसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के आधा दर्जन थानों पर नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई हैं, किंतु उन अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने से पुलिस परहेज कर रही हैं।
जिसे लेकर अक्रोशित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में मूक दर्शक बनी पुलिस से निराश हो कर पडरौना नगर के सुबास चौंक पर हिंदू संगठनों द्वारा अराजक तत्वों की पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया है। अब देखना हैं बुलडोजर सरकार योगी आदित्यनाथ की पुलिस क्या कदम उठा रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को हिन्दू जनसमुदाय द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक की गई जिसमें भाजपा नेता रितिक सिंह ने कहा है कि
पडरौना कोतवाली पुलिस प्रशासन को 48 घण्टे का समय दिया गया है जो 8 सितंबर को समाप्त होने वाला है, उन्होंने पुलिस को याद दिलाते कहा कि विधर्मी रामेश्वर कुशवाहा का रविवार को सुभाष चौक पर पुतला दहन किया गया और चेतावनी दिया गया कि अगर रामेश्वर की पुलिस गिरफ्तार नही करती है तो भव्य जनांदोलन एवं धरने की तैयारी।
इस दौरान ज़िला कार्यवाहक आरएसएस रवि कृति ,विश्व हिंदू परिषद ज़िला अध्यक्ष मुकेश , सनत पांडेय, अनिकेत,अक्षय साहनी, राजेश पांडेय,मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू, विकास दीक्षित, अनुज मिश्रा, समाज सेवी अरुण पांडेय, छात्र नेता धवन जायसवाल, गऊ रक्षा प्रमुख नीतीश कुशवाहा, छात्र नेता सत्यम पाठक ,सचिन जायसवाल, रवि कुशवाहा, नवेंदु प्रताप गिरी, मनीष, सूर्य प्रताप दूबे, सत्यम कसेरा, सुशील शर्मा, आदित्य दीक्षित, अंकित तिवारी, आशुतोष दीक्षित, नितिन साहा, निक्कू सिंह, अमर सनातनी,कार्तिक मिश्र आदि सैकडो हिंदू सनातनी मौजूद रहे।
Comment List