धान खरीद केंद्रों पर नहीं आरंभ हुई खरीद, चावल मिलों पर भीड़
On
पूरनपुर। खरीद केंद्रों पर सप्ताह भर बाद भी धान की खरीद शुरू नहीं हो पाई है तो चावल मिलों पर धान की बिक्री करने वाले किसानों की कतार लग रही हैं। मंडी में धान के दाम में उछाल आने पर किसान चावल मिल मालिकों और आढ़तियों के हाथ धान की बिक्री कर रहे हैं। बाजार में सोमवार को धान 1900 रुपये से दो हजार रुपये तक प्रति क्विंटल बिका।
धान, गेहूं, गन्ने की खरीद का आधा लक्ष्य पूरनपुर क्षेत्र से पूरा होता है। धान और गेहूं खरीद के सर्वाधिक खरीद केंद्र भी पूरनपुर क्षेत्र में लगते हैं। इस बार भी मंडी समिति में 24 खरीद केंद्र सहित क्षेत्र में 53 केंद्र खोले गए हैं। मगर सप्ताह भर बाद भी मंडी समिति सहित क्षेत्र के किसी भी खरीद केंद्र पर धान की खरीद का खाता नहीं खुला है। धान खरीद केंद्रों पर कॉमन धान का मूल्य 2300 रुपये और ग्रेड ए के धान का मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
खरीद केंद्र पर किसानों को धान की बिक्री करने के लिए पंजीकरण, सत्यापन कराना पड़ता है तो धान में अधिक नमी होने पर किसानों को टरका दिया जाता है। सोमवार को बाजार में धान 1900 से लेकर दो हजार रुपये प्रति क्विंटल बिका। इससे पहले धान का बाजार में मूल्य 1700 से 1850 रुपये प्रति क्विंटल था।
धान के मूल्य में उछाल आने पर किसान खेतों से धान काटकर सीधे उसे बिक्री के लिए बाजार में आ रहे है।
यही वजह है कि धान खरीद केंद्रों पर अब तक सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि चावल मिलों पर धान की बिक्री के लिए किसानों की कतार लग रही है। खरीद केंद्रों पर अभी धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है। धान की अभी कटाई भी तेजी से शुरू नहीं हुई है तो नमी भी अधिक है। उम्मीद है कि जल्द ही खरीद शुरू हो जाएगी।
- लाल प्रताप सिंह, एएमओ
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List