गोरखपुर: दोस्तो के साथ नौका बिहार घूमने आए युवक चाकू मार कर हत्या
घटना के सूचना पर परिजन में मचा चिग्घार,पुलिस ने दो को उठाया
जिला ब्युरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपर जनपद में नौका बिहार घूमने आए युवक की चाकुओ से गोद कर हत्या कर देने का मामला सामने है,सूचना पर पहुंची रामगढ़ ताल थाना की पुलिस परिजन को सूचित कर शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया , इधर परिजन सूचना पाते हुए अचेत हो गए , मृतक के घर कोहराम मच गया। वही सक्रिय हुई पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ में जुटी ,
गोरखपुर सिटी के बसन्त पुर निवासी सावन कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र रनेश कुमार आज बुधवार को 2 बजे अपने दोस्तों के साथ तारामंडल क्षेत्र नौकायन घूमने के लिए निकला था ,जहां उसके दोस्तों ने उसपर चामुओ से हमला कर मौत के घाट उतार दिया , घटना क्व बाद नौकायन पर हड़कम्प मच गया ,सूचना पर मौके पर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर तुरन्त मोर्चरी हाउस भेज दिया ,तत्काल पुलिस ने मृतक के पिता के पास किसी तरह सूचना दिया ,सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ,मृतक सावन के पिता रमेश डाई कटर सराफा में कारीगर है ,पुत्र के मौत की खबर सुनते ही अचेत हो गए ,
इधर स्थानीय पुलिस उसके दोस्तों के तलाश में जुट गई , फिररहाल आला अधिकारी मौके का निरीक्षण में पहुंचे ,घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू हो गई है। स्थानीय पुलिस घटना के बाद तुरन्त दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ में जुट गई है ।
Comment List