गोरखपुर: साक़िया बनी खण्ड शिक्षाधिकारी जारी किया आदेश

बतौर खंड शिक्षा अधिकारी बताया कि आज हमें इस पद के अधिकार व दायित्व तथा विभागीय कार्य शैली की मिली जानकारी

गोरखपुर: साक़िया बनी खण्ड शिक्षाधिकारी जारी किया आदेश

जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
 
 गोरखपुर । कम्पोजिट आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराइच की कक्षा आठ की छात्रा साक़िया खातून वृहस्पतिवार को एक दिन के लिए पिपराइच बीआरसी भवन में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर काम करने का सुनहरा अवसर मिला।

साक़िया खातून ने बतौर खंड शिक्षा अधिकारी बताया कि आज हमें इस पद के अधिकार व दायित्व तथा विभागीय कार्य शैली की जानकारी मिली। पहले हमें विभाग के कर्मचारियों से परिचय कराया गया। विभागीय कागजातों,पंजिकाओ का जांच किया। तथा विद्यालयों के शिक्षा गुणवत्ता में और क्या क्या सुधार किया जा सकता है जाना ?  

विकास खंड के सभी प्रधानाध्यापकों लिए निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प,मिड डे मिल, 
आदि योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने तथा आपसी सामंजस्य से शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आदेश भी पारित किया।

इस बारे में  खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पाण्डेय ने बताया कि मिशन 05 के तहत यह कार्यवाही की गई। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास तथा अधिक व दायित्व का बोध हो सके ।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक विनीत सिंह, जीतेंद्र यादव, हेमंत यादव, अरुण कुमार अमित राय आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।