अपर पुलिस महानिदेशक से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

 विवाहिता की मौत के मामले में 23 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई गिरफ्तारी

 अपर पुलिस महानिदेशक से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

परौर -शाहजहांपुर/विवाहिता की मौत के मामले में परौर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।जबकि मृतका के पिता ने 20 सितम्बर को परौर थाने में पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस  कदम नहीं उठा रही है।मृतका शिल्पी के पिता मदनपाल ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली रमित शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों की‌ गिरफ्तारी की मांग की है।
 
मदनपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम तिकोला ताल्लुके दुलरामई थाना जलालाबाद ने अपनी पुत्री शिल्पी देवी को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित कर आत्महत्या को विवश करने के प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या -148/2024 धारा-108 बीएनएस 20 सितम्बर को थाना परौर में मृतका के पति विजय सिंह,सास कुण्डला देवी,ससुर सुरेन्द्र सिंह,ननद रूना देवर विशम्भर सिंह ग्राम ककोड़ा थाना परौर के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।आरोप है कि थाना परौर पुलिस मुल्जिमानों को गिरफ्तार न करके व कार्यवाही करने के बजाय मुल्जिमानों का साथ दे रही है।मुल्जिमान गांव में ऐलानियां चिल्लाकर कह रहे हैं कि हमने थानाध्यक्ष परौर को पांच लाख रूपये दे दिये हैं।
 
पुलिस हमारा कुछ नहीं करेगी तथा पुलिस मुकदमें से हम लोगों को बरी कर देगी।पुलिस द्वारा अब तक मुल्जिमानों को गिरफ्तार न करने से मुल्जिमानों की बात को बल मिल रहा है। मुल्जिमान उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं तथा समझौता न करने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। मदनपाल ने बताया  कि मुल्जिमानों से जान का खतरा बना हुआ है।मदनपाल ने एडीजी बरेली से शीघ्र मुल्जिमानों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक परौर को आदेशित करने की गुहार लगायी है।
 
"अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।संभावित ठिकानों पर दविश दी जा रही है।शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।,, राकेश कुमार मौर्य  एसएचओ परौर
 
बजती रही शहनाई सोती रही परौर पुलिस
शाहजहांपुर।
 परौर थाना क्षेत्र के ग्राम ककोड़ा मे 19 सितंबर की रात शिल्पी की मौत रहस्यमय बनी हुई थी लेकिन उसके पिता मदनपाल ने  का आरोप लगाया उसकी पुत्री शिल्पी को उसके ससुराल वालों ने उसे आत्महत्या के लिए र उकसाया था।इसकी रिपोर्ट 20 सितंबर को दर्ज की गई थी लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।मजे की बात तो यह है कि परौर पुलिस इतनी लापरवाह है कि 11 अक्टूबर को मुकदमे में आरोपी रूना की शादी थी।शहनाई बजती रही।जिसमें सभी आरोपी और रिश्तेदार शामिल थे लेकिन परौर पुलिस सोती रही और शादी होकर वह विदा भी हो गयी।
 
इतना ही नहीं मृतका का पति मुख्य आरोपी विजय सिंह गांव का कोटेदार भी है। वह लगातार गांव वालों को राशन वितरण भी कर रहा है। फिर भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि परौर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कितनी सजग है 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|