कुशीनगर : जांच में मिली चकनाली की जगह चकरोड, राजस्व टीम ने बनवाया चकनाली 

सिधुआ मिश्रौली के ग्राम प्रधान की मनमानी करने का हुआ खुलासा

कुशीनगर : जांच में मिली चकनाली की जगह चकरोड, राजस्व टीम ने बनवाया चकनाली 

पडरौना,कुशीनगर। तहसील पडरौना क्षेत्र के सिधुआ मिश्रौली गांव निवासी संजय पुत्र स्वर्गीय मुख्तार यादव द्वारा ग्राम प्रधान पर उच्च न्यायालय हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चकनाली की जगह चकरोड बनाए जाने का आरोप लगाया था।

याचिका कर्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया था कि एक साल पूर्व मेरे खेत के बगल से सटे चकनाली नबंर 1263 पर ग्राम प्रधान ने जबरन चकनाली होने की बात कहते हुए चकरोड बनवा दिया।

किसान ने ग्राम प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय मे एक याचिका दाखिल किया था। उच्च न्यायालय हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर एवं तहसीलदार को जांच आख्या भेजे जाने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद सदर तहसीलदार और संबंधित लेखपाल समेत ब्लॉक के सचिव की जांच में मालूम हुआ कि किसान के खेत के बगल में जिस चकरोड का निर्माण हुआ है वह चकनाली है। सदर तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेज दिया।

बुधवार को क्षेत्रीय और संबंधित लेखपाल संदीप सिंह और ग्राम सचिव दुर्गेश पांडेय की की मौजूदगी में ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी करते हुए उक्त किसान के खेत बगल निर्मित चकरोड से जेसीबी द्वारा चकनाली बनवाया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।