कुशीनगर : जांच में मिली चकनाली की जगह चकरोड, राजस्व टीम ने बनवाया चकनाली
सिधुआ मिश्रौली के ग्राम प्रधान की मनमानी करने का हुआ खुलासा
पडरौना,कुशीनगर। तहसील पडरौना क्षेत्र के सिधुआ मिश्रौली गांव निवासी संजय पुत्र स्वर्गीय मुख्तार यादव द्वारा ग्राम प्रधान पर उच्च न्यायालय हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चकनाली की जगह चकरोड बनाए जाने का आरोप लगाया था।
याचिका कर्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया था कि एक साल पूर्व मेरे खेत के बगल से सटे चकनाली नबंर 1263 पर ग्राम प्रधान ने जबरन चकनाली होने की बात कहते हुए चकरोड बनवा दिया।
किसान ने ग्राम प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय मे एक याचिका दाखिल किया था। उच्च न्यायालय हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर एवं तहसीलदार को जांच आख्या भेजे जाने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद सदर तहसीलदार और संबंधित लेखपाल समेत ब्लॉक के सचिव की जांच में मालूम हुआ कि किसान के खेत के बगल में जिस चकरोड का निर्माण हुआ है वह चकनाली है। सदर तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेज दिया।
बुधवार को क्षेत्रीय और संबंधित लेखपाल संदीप सिंह और ग्राम सचिव दुर्गेश पांडेय की की मौजूदगी में ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी करते हुए उक्त किसान के खेत बगल निर्मित चकरोड से जेसीबी द्वारा चकनाली बनवाया गया।
Comment List