शोपीस बना सार्वजनिक शौचालय

लालपुर भुवनडीह में कई महीनो से लटका है,सार्वजनिक शौचालय पर ताला

शोपीस बना सार्वजनिक शौचालय

पचपेड़वा विकास खंड के लालपुर भुवनडीह गांव में सार्वजनिक शौचालय का ताला कई महीनो से नही खुला,जिससे ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर है

मंडल प्रभारी रमेश कुमार यादव की रिपोर्ट 

बलरामपुर

पचपेड़वा विकास खंड के लालपुर भुवन डीह गांव में बंद रहते हैं सार्वजनिक शौचालय, कैसे मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति।

सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है लेकिन ग्राम प्रधान जिम्मेदारी निभाने से पीछे हट रहे हैं। सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है. साफ -सफाई के साथ-साथ यह भी व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाए, जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय भी बनाए हैं, लेकिन जनपद के पचपेड़वा विकास खंड के लालपुर भुवन डीह में तस्वीर एकदम उल्टा है। दरअसल, यहां पर भारी-भरकम लागत से सार्वजनिक शौचालय गांव के बाहर तो बना दिए गए हैं लेकिन उन पर अक्सर ताला जड़ा रहता है और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लग रहा है।

खुले में शौच जाने की व्यवस्था काफी पुरानी है,लेकिन सरकारों की मंशा है कि यह व्यवस्था खत्म हो और लोग खेतों में शौच जाने की बजाए या तो घरों में शौचालय बनवाएं और जो लोग घरों में शौचालय नहीं बनवा सकते या फिर रास्ते चलने वाले राहगीर अगर शौच करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है कि हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार स्थापित कराए जाएं। जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने सहायक पंचायत अधिकारी को फोन कर जानकारी लिया तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है सचिव से आख्या मांगी जाएगी व जांच कर कार्यवाही की जायेगी

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।