पुजारी के परिवार में बंटवारे को लेकर मारपीट
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
कड़ाधामा के अध्यक्ष के परिवार में हुआ विवाद
पत्रकार नितिन कश्यप
कड़ा कौशाम्बी।
कड़ाधामा थाना क्षेत्र के कस्बे में पुजारी परिवार में संपत्ति को लेकर आपस में हुआ विवाद। मारपीट का वीडियो सामने आया है पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है। की जिसे पर मारपीट का आरोप लगा है
वह मंन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व उनका परिवार है। थाना पुलिस ने पीड़ित के तरफ़ से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दिया है। कड़ाधामा कस्बे की रहने वाली गुड़िया देवी पत्नी ओमप्रकाश ने थान पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके जेठ व अध्यक्ष पंडा समाज शीतला धाम देवी मंन्दिर प्रबंध समिति ओमप्रकाश वह जेठ आत्म प्रकाश उर्फ़ पिंकू बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।
लाठी डंडों से पीट_पीट कर किया लहुलुहान
इस दौरान आरोपी आत्म प्रकाश उर्फ टिंकू व उसके अन्य प्रभारी जिन ने मिलकर पीड़ित गुड़िया देवी, पति ओमप्रकाश को लाठी डंडों से पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया इस दौरान कान व गले में पहने गए आभूषण भी छीन लिया गए। मारपीट का एक वीडियो में दो पक्ष आपस में एक दूसरे से कहासुनी के बाद मारपीट करते दिखाई पड़ रहे हैं।
थाना पुलिस ने तहरीर व वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक कडा धाम पुलिस अध्यक्ष मंन्दिर प्रबंध समूचे दबाव में उनके पक्ष में कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी ने धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रकरण की जांच कराई जा रही है। मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तार व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात में प्रकाशित कौशाम्बी की प्रमुख ख़बरें
Comment List