कुशीनगर : वायरल वीडियो की जांच में उर्वरक ले जाते सही मिले किसान
हाटा क्षेत्र का मामला
कुशीनगर। बी पैक्स बतरौली हाटा-कुशीनगर का एक वीडियो 3 दिसम्बर को वायरल हुआ, जिसमें किसान द्वारा टैक्टर टेलर से उर्वरक ले जाते हुए दिखाया गया है, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा लिया गया तथा डा० मेनका, जिला कृषि अधिकारी एवं कमलेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हाटा की सयुक्त टीम द्वारा प्रकरण की जाँच किया गया।
जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका ने बताया है कि जाचं टीम द्वारा बीते दिन 03 दिसम्बर को उक्त समिति के स्टाक एवं बिकी रजिस्टर की गहनता से जांच की गई। बिकी रजिस्टर पर अंकिंत कृषक के मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया गया, कृषक लाल बहादुर पुत्र बासदेव ग्राम अर्जुन डुमरी द्वारा अवगत कराया गया कि 2 बोरी डी०ए०पी० एवं 6 बोरी पोटास स्वय के लिए क्रय किया था तथा अपने गांव के किसान अरविन्द पुत्र चिन्गी के लिए 2 बोरी डी०ए०पी० एवं प्रमोद पुत्र गब्बू के लिए 4 बोरी यूरिया एवं 2 बोरी डी०ए०पी० क्रय किया गया। दिन में टैक्टर टेलर खराब हो गया था जिसे मरम्मत कराने में समय लग गया, जिसके कारण उर्वरक उठाने में शाम हो गयी।
सहायक विकास अधिकारी (कृषि) हाटा जनार्दन राय द्वारा भी उक्त किसानों के परिसर की जाँच की गयी एवं उर्वरक कय की पुष्टि की गयी। जॉच से स्पष्ट हुआ कि 6 बोरी डी०ए०पी०, 6 बोरी पोटाश एवं 4 बोरी यूरिया 3 किसान लाल बहादुर, अरविंद एवं प्रमोद द्वारा स्वयं के प्रयोग के लिए क्रय किया गया। उर्वरक वितरण नियमानुसार वास्तविक किसानों को उनकी जोत वही के अनुसार किया गया एवं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नही की गयी।
Comment List