आजादी के वाद से अब तक अछूता रहा जगदीश पुर से जूडी़कुइयां मार्ग
नगर वासियों ने जिलाधिकारी से किया निर्माण की मांग
मंडल प्रभारी रमेश यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर
पचपेड़वा कस्बे के जगदीश पुर वार्ड नं.1 नहर से जूड़ीकुइयां गांव तक की सड़क पर आज तक कोई विकास कार्य न होने के कारण जरूर मंदों को 2 किमी की अतिरिक्त परिक्रमा करनी पड़ती है l
कस्बा वासियों ने सड़क निर्माण कि मांग जिलाधिकारी से की है पचपेड़वा कस्बे के वार्ड नं 1 जगदीश पुर निवासी सोनू,राजू , हंसराज, कपिल, दीपक, नज़र मोहम्मद,अकबाल, हिप्पी, जोखू, संजय, अशोक,रामपराग, अशोक कुमार मौर्या, घनश्याम मणि त्रिपाठी, भगत सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जगदीश पुर नहर पुल से चकमार्ग लगभग 1 किमी. लम्बी जूड़ीकुइयां तक गया है परन्तु इस सड़क की दुर्दशा का अन्त नहीं हो पाया l
इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा जल निकासी के रास्ते पर भवन निर्माण कर लेने व बौद्ध परिपथ पर बने पुल को ढक कर कुलावा कब्जा कर लेने के कारण जल भराव की समस्या बनी रहती है और इस सड़क में जो नाली की शक्ल में है इसमें भी जल भराव बना रहता है नगर वासियों ने इस सड़क के निर्माण की मांग जिला अधिकारी से की है l
Comment List