कुशीनगर : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का होगा आयोजन
कुशीनगर। उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता, उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्य कलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकास करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने उक्त के क्रम में बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन अगामी तिथि 09 दिसंबर को हनुमान इण्टर कालेज, पडरौना, कुशीनगर में आयोजित किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहीन मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड माध्यमिक विद्यालय, जनपद कुशीनगर को निर्देशित किया है, कि कक्षा-9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को तथा उनके द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडल के साथ जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की सूचना से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराये।
Comment List