सरकार और कोर्ट कागजात और हेल्मेट के पीछे, लेकिन यमराज ओवरस्पीड और डेंजर ड्राइव के पीछे
On
क्यों सख्त किए गए थे ट्रैफिक नियम?2019 में सरकार ने अचानक ट्रैफिक नियमों में बड़े बदलाव कर दंड की रकम बढ़ा दी। हेल्मेट, बीमा और अन्य नियम जो शांत पड़े थे, उन्हें सख्ती से लागू किया गया। तब सरकार और कई राज्यों के परिवहन मंत्रियों का तर्क था कि सड़क हादसों में बढ़ती मौतों को रोकने के लिए ये कदम जरूरी थे।पांच साल बाद क्या बदला?नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 2018 से 2022 के बीच सड़क हादसों में मौतों की प्रमुख वजहें *ओवरस्पीड* और *डेंजर ड्राइविंग* रहीं। और यह नियम लागू होने के बावजूद भी सड़क हादसे और उससे होनेवाली मौतो की संख्या भी बढ़ गई क्यों चलिए जानते हे।आंकड़े क्या कहते हैं मौत कैसे हुई?- *2018:* 152,780 मौतें (55.2% ओवरस्पीड, 27.3% डेंजर ड्राइव)- *2019:* 154,732 मौतें (55.7% ओवरस्पीड, 27.5% डेंजर ड्राइव)- *2020:* 133,201 मौतें (56.6% ओवरस्पीड, 26.4% डेंजर ड्राइव)- *2021:* 155,622 मौतें (55.9% ओवरस्पीड, 27.5% डेंजर ड्राइव)- *2022:* 171,100 मौतें (58.9% ओवरस्पीड, 26.4% डेंजर ड्राइव)हादसों की असली वजहपिछले पांच वर्षों के आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि 83% से अधिक मौतों की वजह *ओवरस्पीड* और *डेंजर ड्राइविंग* हैं। खासकर, *नेशनल और स्टेट हाईवे* पर ये हादसे अधिक होते हैं।कौनसे हाईवे पे हुई हर 100 किमी पर कितनी मौत2018 नेशनल हाईवे 44 , स्टेट हाईवे 23 और अन्य रास्ते पे 1 मौत हुई हे।2019 नेशनल हाईवे 47 , स्टेट हाईवे 23 और अन्य रास्ते पे 1 मौत हुई हे।2020 नेशनल हाईवे 36 , स्टेट हाईवे 18 और अन्य रास्ते पे 1 मौत हुई हे।2021 नेशनल हाईवे 40 , स्टेट हाईवे 21 और अन्य रास्ते पे 1 मौत हुई हे।2022 नेशनल हाईवे 45 , स्टेट हाईवे 23 और अन्य रास्ते पे 1 मौत हुई हे।कानून की दिशा सही है या गलत?सरकार ने हेल्मेट और कागजात की सख्ती पर ज्यादा जोर दिया है, लेकिन सड़क हादसों की प्रमुख वजहों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया।जिसके कारण आज भी ना तो दुर्घटना के आंकड़े कम हुए और ना ही मौत के!कानून क्यों और किसलिए होने चाहिएकोई भी कानून जब भी लागू हो तो उसका मुख्य उद्देश्य यही होता हे कि लोग गुनाह करने से डरे। और लोगो की भलाई हो। लेकिन यह ट्राफिक कानून के दाव पेच से लोग ज्यादा से ज्यादा गुनहगार बन रहे हे। जैसे की अभी कितने सारे वाहनों की नंबर प्लेट मूडी हुई या ढकी हुई हे। जो नहीं होना चाहिए।कोई भी कानून से लोग गुनाह करने से पहले सो बार सोचने चाहिए न की उससे बचने के लिए गुन्हेगार बन जाए।।- सवाल उठता है:क्या हेल्मेट और बीमा की सख्ती से *ओवरस्पीड* और *डेंजर ड्राइविंग* के मामलों में कमी आई? आंकड़े बताते हैं कि हादसों की दर में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।- आम आदमी पर दबाव:हेल्मेट और कागजात के नियमों के चलते आम लोग परेशान हैं, जबकि असली अपराधी, जो तेज और लापरवाह ड्राइविंग करते हैं, खुलेआम घूम रहे हैं।क्या कदम उठाने चाहिए?1. *ओवरस्पीड और डेंजर ड्राइविंग पर सख्ती:इन कारणों पर विशेष ध्यान देकर दंड की राशि बढ़ाई जाए।2. *हाईवे पर अलग लेन की व्यवस्था:दोपहिया वाहनों के लिए स्टेट और नेशनल हाई वे पर अलग लेन बनाने से हादसे कम हो सकते हैं।3. *प्रभावी पुलिसिंग:ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग पर नजर रखने के लिए तकनीकी उपकरण और सीसीटीवी का उपयोग बढ़ाया जाए।4. *जागरूकता अभियान:लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाएं।निष्कर्षसरकार और कोर्ट को आंकड़ों के आधार पर नियम लागू करने चाहिए। हेल्मेट और कागजात के पीछे भागने से सड़क हादसे कम नहीं होंगे। *ओवरस्पीड* और *डेंजर ड्राइविंग* जैसे असली मुद्दों को ध्यान में रखकर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि सड़क हादसों से होने वाली मौतों में कमी आ सके।हमे उम्मीद हे की मेरी यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी और आप सब के साथ से कोर्ट और सरकार जाग कर योग्य जगह पर योग्य कानून का पालन करवाने की पहल करेंगे।जय हिन्द।लेखक: प्रतीक संघवी, राजकोट, गुजरात
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी।
15 Dec 2024 17:13:05
पीएम बोले। प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर करेगा...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे
15 Dec 2024 18:16:36
स्वतंत्र प्रभात गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...
Comment List