मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा में सिद्धार्थनगर विजेता, संतकबीरनगर बना उपविजेता

मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा में सिद्धार्थनगर विजेता, संतकबीरनगर बना उपविजेता

सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे दो  दिवसीय 29वें मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया। 421 अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर चैंपियन बना, वहीं  290 अंक के साथ संतकबीरनगर को उपविजेता घोषित किया गया। बस्ती को 259 अंकों के साथ तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में बेहतर व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर बस्ती जनपद के पूमावि मरवटिया के अमृत लाल को चैम्पियन घोषित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर देवेंद्र कुमार पांडेय व बीएसए संतकबीरनगर अमित कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
 
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने तीन दिन तक स्टेडियम में चले प्रतियोगिताओं के संबंध में आख्या प्रस्तुत करते हुए अतिथियों सहित उन सभी शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के प्रति समारोह के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में तीनों जनपदों से कुल 1300 बच्चे व 155 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे  दिन परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।जूनियर बालिका वर्ग 400 मीटर रिले रेस में सिद्धार्थनगर जनपद ने बाजी मारी।गोलाक्षेपण में संतकबीरनगर  जनपद की नीतू प्रथम रही तो चक्रक्षेपण में मेजबान जनपद की सुषमा प्रथम रही। लंबी कूद में बस्ती की कुसुम अव्वल रही।
 
योगा ,बैडमिंटन , वालीबाल, कुश्ती व लोकनृत्य में सिद्धार्थनगर प्रथम रहा तो अंत्याक्षरी व एकांकी में संतकबीरनगर ने बाजी मारी। ऊंची कूद में संतकबीरनगर की अंशिका प्रथम रही। बालक जूनियर वर्ग के बैडमिंटन ,कबड्डी , क्रिकेट , योगा ,लोकगीत में मेजबान जनपद प्रथम रहा। 400 मीटर के रिले रेस में बस्ती ने बाजी मारी। ऊंची कूद में बस्ती के मोहम्मद बिलाल अव्वल रहे।गोलाक्षेपण में मेजबान जनपद के अवधेश यादव ने बाजी मारी। कबड्डी में मेजबान जनपद तो खोखो में बस्ती ने बाजी मारी।समारोह में बीईओ महेंद्र प्रसाद , विजय आनंद,जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय , सीमा द्विवेदी, रेनूमणि, लालजी यादव,सुधाकर मिश्रा, रमाशंकर पांडेय ,सत्येन्द्र गुप्ता, अतुल वर्मा,गुलाम हुसैन रिजवी,मुस्तन , माहेश्वरी पाठक, दुर्गेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|