सुरेश नारायण मिश्र बने अध्यक्ष, अजय शर्मा ने दूसरी बार उपाध्यक्ष पद पर दर्ज की शानदार जीत
On
लखनऊ।
पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन लखनऊ के वार्षिक चुनाव 2024-25 के परिणामों ने संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है। चुनाव में सुरेश नारायण मिश्र ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि अजय शर्मा ने भारी मतों से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष पद पर अपनी जगह पक्की की।
सुरेश नारायण मिश्र की अध्यक्ष पद पर जीत
सुरेश नारायण मिश्र ने अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्हें अधिवक्ताओं का अपार समर्थन मिला, जो उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मिश्र ने अपने विजयी संबोधन में कहा, "यह जीत सभी अधिवक्ताओं की है। मैं संगठन को और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और सदस्यों के हितों को प्राथमिकता दूंगा।"
अजय शर्मा का जलवा, लगातार दूसरी बार बने उपाध्यक्ष
चुनाव में सबसे चर्चित जीत अजय शर्मा की रही, जिन्होंने उपाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार बड़ी जीत दर्ज की। भारी मतों के अंतर से उनकी जीत ने यह साबित कर दिया कि अधिवक्ता समुदाय उनके नेतृत्व और कार्यशैली पर भरोसा करता है। अजय शर्मा ने अपनी जीत के बाद कहा, "यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के विश्वास और समर्थन की जीत है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।"
अधिवक्ता समाज में उनकी जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया गया। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
अन्य पदों पर भी बेहतरीन प्रदर्शनवरिष्ठ उपाध्यक्ष: रामनरेश कनौजियामहासचिव: दीनानाथ मिश्राकोषाध्यक्ष: यशक्त रायसंयुक्त सचिव (प्रशासन): दीपक कुमार शर्मानिर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारीइससे पहले, कुछ पदों पर निर्विरोध चयन हुआ।संयुक्त सचिव (पुस्तकालय): प्रभजोत कौरकार्यकारिणी वरिष्ठ: प्रवीण कुमार सूदन, शरद कुमार, विजयलक्ष्मीकार्यकारिणी कनिष्ठ: कल्पना पांडे, कमल कुमार
चुनाव प्रक्रिया और अधिवक्ताओं की उम्मीदें
मतदान और मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से पूरी हुई। चुनाव के बाद संगठन में नई टीम को लेकर उत्साह का माहौल है। अधिवक्ता समाज को उम्मीद है कि सुरेश नारायण मिश्र , दीनानाथ मिश्रा और अजय शर्मा के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। साथ अधिवक्ता हित में रात - दिन काम करेंगे।
(रिपोर्ट: विपिन शुक्ला, स्वतंत्र प्रभात)
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी।
15 Dec 2024 17:13:05
पीएम बोले। प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर करेगा...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे
15 Dec 2024 18:16:36
स्वतंत्र प्रभात गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...
Comment List