विद्युत संबिदा कर्मियों द्वारा 16 दिसंबर से निजीकरण विरोधी शुरू होगा जागरूकता अभियान 

निविदा संविदा सेवा समिति एवं दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा व्यापक चर्चा के पश्चात 16 दिसंबर से 23 दिसम्बर तक प्रदेश के हर ज़िले एवं सभी परियोजना स्थलों पर   "निजीकरण विरोधी जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

विद्युत संबिदा कर्मियों द्वारा 16 दिसंबर से निजीकरण विरोधी शुरू होगा जागरूकता अभियान 

लखनऊ 
 
    राजधानी लखनऊ मे विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के घटक संगठनों विद्युत् संविदा मज़दूर संगठन उप्र,विद्युत संबिदा कर्मचारी संघ उप्र,केस्को संविदा कर्मचारी यूनियन,निविदा संविदा सेवा समिति एवं दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा व्यापक चर्चा के पश्चात 16 दिसंबर से 23 दिसम्बर तक प्रदेश के हर ज़िले एवं सभी परियोजना स्थलों पर   "निजीकरण विरोधी जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
 
uppcl विद्युत संबिदा कर्मियों द्वारा 16 दिसंबर से निजीकरण विरोधी शुरू होगा जागरूकता अभियान
 
          वरिष्ठ मज़दूर नेता व महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष आर एस राय की अध्यक्षता मे रविवार को हमबरा अपार्टमेद श्यामा चौराहा नरही लखनऊ में हुई एक बैठक में घटक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियो नवल किशोर सक्सेना,पुनीत राय, भोला सिंह कुशवाहा, मो काशिफ़ ,रामभूल सैनी , दिनेश सिंह भोले,चौधरी भूपेन्द्र सिंह,दिनेश कुमार अमित खारी,विनोद कुमार,रियाज्जुदीन, नरेश कुमार,मुदस्सिर एवं शिवबहादुर आदि द्वारा सर्व सम्मति से उक्त निर्णय लिया गया।
 
  महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चन्द पांडेय ने बताया कि बैठक में बिजली परिचालन और वितरण में हर वर्ष 1400 की संख्या में जान गँवाने वाले संविदा कर्मियों को मनरेगा मज़दूरों से भी कम वेतन दिए जाने पर आक्रोष ब्यक्त किया गया । ऊर्जा मंत्री एवं चेयरमैन से माँग किया गया कि संविदा श्रमिकों को 22 हज़ार रुपये तथा लाइनमैन ,एस एस ओ और कम्प्यूटर आपरेटर को 25 हज़ार रुपये प्रति माह वेतन दिए जाने एवं तृतीय श्रेणी नियमित कर्मचारियों का नियुक्ति ग्रेड पे तीन हज़ार रुपये तथा तृतीय ग्रेड पे 6600/ किए जाने का आदेश तत्काल जारी किया जाए ।
 
          

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|