राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की बालिकाओं ने जीता 15 गोल्ड मेडल।

बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुरु सिखाए गये।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की बालिकाओं ने जीता 15 गोल्ड मेडल।

राजन जायसवाल ( संवाददाता) 

रॉबर्टसगंज /सोनभद्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के तत्वाधान में सोनभद्र में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण 3 महीने कार्यक्रम का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में समापन किया गया।

प्रधानाचार्या डॉ. रीतिका श्रीवास्तव और नोडल शिक्षक डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के बारे में बताया गया। जिसमें आत्मरक्षा के लिए ताईक्वांडो एन आई एस कोच रवि सिंह द्वारा शिविरों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

इन शिविरों में प्रशिक्षणार्थियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, किशोरावस्था में कौशल विकास, साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई।मार्शल आर्ट, पंचेस ब्लॉकिंग, हैंड मूवमेंट, किक, गले का छुड़ाना, हाथ का छुड़ाना, बाल का छुड़ाना, कंधे का छुड़ाना आदि सुरक्षा के दांव-पेंच बताए गए कि हमें सड़क पर अगर कोई छेड़ता है तो उनको कैसे जवाब देना है और अपनी सुरक्षा कैसे करनी है आदि के उपयोगी गुर सिखाए गए।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं ने लगभग 1450 बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया।जिसमें एन आई एस कोच रवि सिंह द्वारा गोल्ड मेडल 15 बालिकाओं को आज के प्रभारी प्रधानाचार्या शोभा यादव द्वारा मेडल पहनाया गया।

सम्मानित छात्राएं रिया गुप्ता,शमा खान,पिंकी कुमारी,पूजा गुप्ता,अन्नू यादव,आशू कुमारी,सपना कुमारी,सुमन कुमारी,सोनी सिंह,जोया खान,शाहिन,आर्ति चौबे,राधा कुमारी, अंजली,आकांक्षा कुमारीविद्यालय कुसुम सिंह, वर्षा, अर्चना, गीता, मनीष कुमार, रतना तिवारी, मंजूलता, जितेंद्र तिवारी आदि लोग भी उपस्थित रहे।यह प्रशिक्षण शिविर छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ और उन्होंने आत्मरक्षा के कई महत्वपूर्ण गुर सीखे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel