प्रशासन मंदिर और हवन कुंड के अस्तित्व को बचाने में बैकफुट पर 

प्रशासन मंदिर और हवन कुंड के अस्तित्व को बचाने में बैकफुट पर 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।जनपद मुख्यालय कस्बा शहजादपुर में स्थित मारुति नंदन मंदिर के हवन कुंड का मामला एक बार फिर विपक्षी नरेंद्र मोहन यादव द्वारा हवन कुंड के ऊपर मकान का मलवा डालकर हवन कुंड के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।जबकि तीन किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों उच्च पदों से सेवानिवृत, राजकीय सेवाओं में कार्यरत अधिकारियो, राजनेताओं, अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवी वर्ग की रिहायशे है लेकिन बहुत ही हैरानी की बात है कि नगर की प्रबुद्ध जनता भी इस धरोहर के खत्म हो रहे वजूद पर मुक दर्शक बनी हुई है।
दुखद पहलू यह भी है कि चालीस वर्ष पूर्व निर्मित आस्था का मंदिर प्रतिदिन अतिक्रमण का शिकार हो रहा है कुछेक मामलों में चंद लोग मंदिर के हक की लड़ाई पिछले तीन दशकों से लड़ रहे है। लेकिन इस दौरान लालफीताशाही व भ्रष्ट तन्त्र के चलते अनेक बार मंदिर प्रेमियों को विफलता भी देखनी पड़ी है। इस बार फिर नरेंद्र मोहन यादव द्वारा हवन कुंड के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास मकान निर्माण के मलबे से ढक कर खत्म किया जा रहा है। हवन कुंड को मलबे से ढक दिया गया है। मारुति नंदन मंदिर शहजादपुर की देखरेख कर रहे पुजारी ज्ञान प्रकाश पाठक ने अधिशासी अधिकारी को लिखित पत्र देकर इस अवैध कब्जे से मंदिर के हवन कुंड को मुक्त करवाया जाए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|