बॉडी बिल्डिगं एसोसियशन ने किया प्रयाग के पदक विजेताओं का सम्मान, फिट 

बॉडी बिल्डिगं एसोसियशन ने किया प्रयाग के पदक विजेताओं का सम्मान, फिट 

 
स्वतंत्र प्रभात 
 
नैनी प्रयागराज ।
 
 इलाहाबाद बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड बेलफेयर एसोसिएशन  की आयोजित बैठक में योग दिवस के साथ ही प्रयागराज के स्टेट व राष्ट्रीय मेडल जीते खिलाड़ियों सहित स्थानीय बॉडी बिल्डर्स को    सम्मनित किया गया ।  सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में  । जिसमे योग दिवस एवम फिट इंडिया के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस बैठक पूरे प्रयागराज के जिम से जुड़े बॉडी बिल्डर्स को योग दिवस पर फिट इंडिया का संदेश दिया गया ।
 
इस बैठक में  प्रयागराज के सभी जिम स्वामियों / संचालको की भागीदारी हुई ।   कार्यकारिणी की बैठक रवि पाठक को सयुक्त सचिव , डॉ मोहम्मद हसन जैदी को कोषाध्यक्ष , चुना गया तथा एडवोकेट अरुण गुप्ता ,रवि शुक्ल, शिरीष नरायण चौधरी को अमित पुरवार मोहम्मद स्माइल को सदस्यता प्रदान की गई ।कार्यक्रम में रवि पाठक ,शरद मालवीय, अनुष्का गोस्वामी स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल सिल्वर पदक विजेता बॉडी बिल्डिंग ,वीमेन फिटनेश में स्टेट विजेता चित्रांगदा पांडये , पुरुषों मेंस्टेट बॉडीबिल्डर  नागेश केशरवानी ,अदनान असलम दिव्यांग बॉडीबिल्डर अरशद खान को सम्मानित किया गया ।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज शर्मा ने की और संचालन तौकीर अहमद नजमी ने किया । कार्यक्रम में ट्रेनर दानिश, पंकज पटेल, मो हाजी असलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|