ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा आई फ्लू का प्रकोप, अस्पतालों में लगातार पहुंच रहे मरीज

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के खंडासा, अमानीगंज, बहादुरगंज, सिधौना सहित अन्य क्षेत्र के गांवों आई फ्लू रोग ने अपने पैर पसार लिए हैं। सौ शैय्या अस्पताल में उपचार को आने वाले मरीजों में से आधे मरीज आई फ्लू के ही आ रहे हैं।
इस समय मौसम में गर्मी में ठंडक के चलते तापमान का असर बढ़ने से बीमारियां फैल रही हैं। सबसे अधिक आई फ्लू संक्रमण ज्यादातर मरीजों में फैला हुआ है। मिल्कीपुर क्षेत्र के 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी हो या ग्रामीण क्षेत्र का हेल्थ वेलनेस सेंटर सभी जगह पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों में से आधे मरीजों की संख्या आई इंफेक्शन से पीड़ित की होती हैं। गांव में लोगों में आई फ्लू बढ़ रहा है। परिषदीय स्कूल, इंटर कालेज और डिग्री कॉलेज में बच्चे चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। इसके पीछे मूल वजह मौसम के साथ लोगों में सफाई के प्रति लापरवाही भी है। 100 शैय्या अस्पताल के नेत्र चिकित्साक डॉ रमेश ने बताया कि इस समय अस्पताल में करीब 30 से 40 मरीज प्रतिदिन आई फ्लू के आ रहे हैं। इतना ही नहीं नेत्र चिकित्सकों के अलावा अन्य डॉक्टरों के पास नहीं आई फ्लू की मामले पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आई फ्लू इतना तेजी से पांव पसार चुका है कि एक- एक परिवार के सभी लोग चपेट में आ गए हैं। डॉ रमेश का कहना है कि लोग आंखों को साफ ताजे पानी से धुलते रहें। हाथों से आंखों को न छुएं। आंखों में किसी प्रकार की खुजली या अन्य कोई समस्या होने पर साफ कॉटन के कपड़े से ही साफ करें। डॉक्टर को दिखाकर ही ड्रॉप लेकर आंखों में डालें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List