लूट की सूचना पर छूटे पुलिस के पसीने मामला निकला कुछ और ही बेकार गई दौड़

आगरा पुलिस को सूचना मिली कि बाह मार्ग पर लूट होगई है।इस सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके की दौड़ गई बाद में पता चला कि मामला लूट का नहीं बल्कि मारपीट का था
आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह मार्ग पर गांव मानिकपुरा के पास बृहस्पतिवार की रात सूचना मिली तो पुलिस अलर्ट हो गई पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन मामला जब खुला तो पता चला कि मामला कुछ है। दरअसल हुआ कुछ ये कि लोडिंग कैंटर ट्रक के चालक द्वारा दूसरे कैंटर ट्रक को साइड नहीं दी गई थी इसी बात पर मारपीट हो गई जिस के बाद पीड़ित कैंटर चालक ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी
पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई मामले में कार्र वाई की जारही है।जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह पुत्र राम भरोसी निवासी धौलपुर राजस्थान हाथरस से कानपुर लोडिंग ट्रैक्टर गाड़ी को लेकर जारहा था आगराबाह मार्ग पर गांव मानिकपुरा के पास पीछे आ रही कैंटर गाड़ी संख्या यूपी 80 जीटी 6743 के चालक ने ओवरटेक कर साइड लेने का प्रयास किया साइड नहीं देने पर पीछे चलरहे कैंटर के चालक ने किसी तरह गाड़ीको आगे निकलकर दबंगई दिखाते हुए कैंटर चालक पीड़ित जसवंत सिंह को खींच लिया मारपीट कर दी मारपीट करते हुए उसे सड़क किनारे फेंक दिया और उसके रुपए मोबाइल छीन लिए चीख पुकार सुनग्रामीण एकत्र हो गए
जिस पर कैंटर चालक फरार हो गया इसके बाद पीड़ित चालक ने अपने साथ लूटहोने की सूचना पुलिस को दे दी पुलिस ने घटनास्थल के लिए दौड़ लगा दी। घेराबंदी कर पुलिस ने भाग रहे कैंटर चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया मामले में जानकारी की गई तो लूट का मामला झूठा निकला साइड नहीं देने पर मारपीट हुई पुलिस दोनों केंटर के चालकों को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची और विधिक कार्रवाई की गई शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हुए उन्होंने समझौता कराने का प्रयासकिया लेकिन शामतक कोई नतीजा नहीं निकला थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी कहना हैकि मामला लूट का नहीं है।गाड़ी साइड लेने को लेकरआपस में झगड़ा हुआ था घायल पीड़ित चालक जसवंत का मेडिकल कराया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा

Comment List