नगर पालिका अकबरपुर! आर. सी. सी. सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व ईट का धड़ल्ले से हो रहा प्रयोग
मानक को ताक पर रखकर दोयम दर्जे के ईट व घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग
On
समय से सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने से बरसात के मौसम में कीचड़नुमा रास्ते से आने जाने को मजबूर छात्र व राहगीर
अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बनाए जा रहे आर.सी.सी. सड़क निर्माण के बॉर्डर पर मानक को ताक पर रखकर घटिया किस्म के ईंट व सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। संबंधित मामला नगर पालिका अकबरपुर क्षेत्र के इल्तिफ़ातगंज रोड स्थित लॉ कॉलेज होते हुए मखदुमपुर व बनगांव मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का है। सड़क निर्माण कार्य के बॉर्डर पर लगने वाले ईट व मसाले के मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें दोयम दर्जे के ईट के साथ मानक के विपरीत सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमे तीन मोरंग, चार बालू व एक सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।
अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं इसके बावजूद भी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह व न. प. अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा चुप्पी सादे हुए हैं। लगातार सरकारी खजाने को विकास के नाम पर चपत लगाया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में विकास के नाम का हवाला देकर जमकर कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार किया जा रहा है। देखने में ऐसा लगता है कि विकास कार्यों के विकास में कम व जिम्मेदार खुद के विकास में ज्यादा पैसे का इस्तेमाल कर रहे है। निर्माण कार्य के चंद दिनों बाद ही उसकी गुणवत्ता की सच्चाई का उजागर स्वयं होने लगता है। आपको बता दें जिस सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार सोभनाथ वर्मा के द्वारा कराया जा रहा है। वह नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा के बेहद करीबी है। इस सड़क से करीब हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन रहता है।
बड़ी बात यह है कि इस रास्ते से दो स्कूल के बच्चे व अध्यापक पढाने के लिए स्कूल जाते हैं।इस रास्ते से लॉ कॉलेज के बच्चे पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाते हैं स्कूल जाने के लिए एकमात्र ही रास्ता है। साथ ही ग्रिफिन पब्लिक स्कूल को जाने के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है इसी रास्ते से स्कूली बस बच्चों को छोड़ने व अध्यापक पढाने के लिए स्कूल जाते हैं। सड़क का निर्माण कार्य समय से न हो पाने के कारण बरसात में पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। जिस पर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अकबरपुर नगर पालिका की लापरवाही या ठेकेदार की मनमानी का सजा भुगत रहे क्षेत्रवासी, छात्र व हजारों राहगीर
जिस सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। पूर्व में वह सड़क बरसात के समय में बारिश होने के बाद तालाब में तब्दील हो जाती थी उस रास्ते से आवागमन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता था। गर्मी के मौसम में ही सड़क के किनारे नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया गया साथ ही सड़क को भी कुछ ऊँचा करने का कार्य गर्मी के मौसम में ही कराया गया। क्षेत्र वासियो छात्रों व राहगीरों में आस जगी की इस बार बरसात में इस तालाबनुमा रास्ते से छुटकारा मिल जाएगा। आने जाने के लिए एक अच्छे व सुगम रास्ते का निर्माण हो जा रहा है। आने जाने में घुमाव के साथ ही समय की भी बचत होगी। लेकिन बरसात का समय आ गया और वह सड़क पूरी कीचड़ में तब्दील हो गई है इसमें आने-जाने के लिए समस्याएं हो रही हैं। सभी के मंसूबे पर पानी फिर गया अकबरपुर नगर पालिका की लापरवाही कहीं जाए या फिर ठेकेदार की मनमानी जिसकी सजा वहां की भोली भाली जनता छात्र व राहगीर अब भुगतने के लिए तैयार हो गए हैं।
जिलाधिकारी के विकास कार्यों की समीक्षा का भी नहीं पड़ा कोई असर
समय-समय पर जिलाधिकारी के द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की जाती रही है लेकिन समीक्षा बैठक का कोई असर इस सड़क को देखकर नहीं दिखाई पड़ता है कि जिम्मेदारो पर उसका असर पड़ा हो व कितने जिम्मेदारी से कार्य को कर रहे हैं। अगर इस सड़क को समीक्षा बैठक के दौरान ध्यान दिया गया होता तो समय से इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया होता और राहगीरों को सुगम रास्ता मुहैया हो गया होता लेकिन लापरवाही व मनमानी के साथ ही सड़क बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। आगे इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता को कितना ध्यान में रखकर निर्माण कराया जाएगा यह आने वाला समय ही बताएगा।
........ नगर पालिका के विकास कार्यो की खबर पढ़ते रहिए अगले अंक में .............. जनता से कितना वादा कितना अच्छा कार्य!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अब हाईकोर्ट जज पदोन्नति के लिए सुप्रीमकोर्ट की दौड़ लगाते हैं। कपिल सिब्बल।
28 Oct 2024 16:53:50
ब्यूरो प्रयागराज/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि...
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंका ने 17 गिरफ्तार भारतीय मछुआरों को वापस भेजा
21 Oct 2024 17:31:10
International Desk श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 17 भारतीय मछुआरों को वापस भेज दिया...
Comment List