आधुनिक सुविधाओं से लैस पल्स हेल्थ केयर के नाम से आठ बेड के हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

आधुनिक सुविधाओं से लैस पल्स हेल्थ केयर के नाम से आठ बेड के हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पल्स हेल्थ केयर के नाम से आठ बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जमाल मुस्तफा एमबीबीएस, एमडी अपोलो हॉस्पिटल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित एवं चेयरमैन पति व भाजपा नेता प्रभात साहू तथा अग्रणी व्यवसायी सुधीर साहू भी मौजूद रहे। 
 
आपको बता दें कि, शुक्रवार को क्षेत्र वासियों के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस आठ बेड व स्टोर ब्लाॅक का उद्घाटन उच्च स्तरीय डॉक्टरों के पैनल की मौजूदगी में बड़े ही हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष पति व भाजपा नेता प्रभात साहू ने कहा कि, यह गौरव की बात है कि, आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल क्षेत्रवासियों एवं कस्बे वासियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए बेहतर होगा। आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण पल्स हेल्थ केयर हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने पल्स हेल्थ केयर के संस्थापक एवं संरक्षक डॉक्टर साजिद अली और उच्चस्तरीय डॉक्टरों के पैनल को सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए बधाई दी है। 
 
इस मौके पर डा. रामानुज चौधरी, डॉ शिल्पी, डॉक्टर वंदना चौधरी, डॉ अवशाफ, डॉ फैयाज, डा. साजिद अली, डॉ शक्तिधर बाजपेई, आयुष द्विवेदी, आदित्य कुमार तिवारी प्रोपराइटर त्रिभुवन फिलिंग स्टेशन आदि मौजूद रहे। पल्स हेल्थ केयर के संस्थापक एवं संरक्षक डॉक्टर साजिद अली ने बताया कि, हेल्थ केयर सेंटर में जनरल मेडिसिन, पेडियाट्रिक (बाल रोग), जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, सिजेरियन डिलीवरी, पैथोलॉजी, ईजीसी एक्स-रे, टीवी एवं चेस्ट स्वसन रोग, न्यूरोलॉजी, मानसिक रोग, हृदय रोग, दिमागी बुखार, नाक कान एवं गला संबंधी इलाज, फिजियोथैरेपी आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा आज उद्घाटन के दिन 11:00 बजे से 3:00 तक 4 घंटे के लिए फ्री डॉक्टर परामर्श, फ्री शुगर व बीपी की जांच अथवा अन्य खून की जांचों पर 25% की छूट दी गई थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।