जिलाधिकारी ने किया नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण  

जिलाधिकारी ने किया नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण  

चुनार। नगरपालिका परिषद का निरीक्षण करने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पहुंची पालिका कार्यालय बृहस्पतिवार को लगभग ढाई बजे पहुचकर सर्व प्थम जन्म मृत्यु पंजीयन पटल, नामान्तरण पटल , डीस्पैच पटल,कर निर्धारण पटल के साथ ही अन्य  विभागीय पटलो  व उपस्थिति पंजिका की निरीक्षण की  सभी पटलों से आने वाले प्रार्थना पत्रों की पंजिका मांगी जो उपलब्ध नही हो सका और कर्मचारियों के कार्यशैली से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने सभी पटलों के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।तत्पश्चात पालिका अन्तर्गत बंजर व नजूल की भूमियों  की जानकारी ली ।
 
कुछ नजूल की भूमियों पर बने मकानों के संदर्भ में कही कि जब पानी कनेक्शन देकर जलकर वसुली की जा रही है तो उनसे टैक्स भी वसूला जाए या फिर बने मकानों को जमिन्दोज कराई जाए लगभग एक घंटे जांच प्रक्रिया के बाद जातें जाते उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजपति वैश से कहा कि नगर मे नालियों की ब्यवस्था ठीक नही है इसे जल्द से जल्द ठीक कराई जाए ।
 
जिलाधिकारी से जांच व जांचो परान्त पायी जाने वाली कमियों के बाद कार्यवाही की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टेढ़ीनीम निवासी अशोक कुमार अवस्थी ने  जिलाधिकारी से शिकायत किया कि कर निर्धारण सूची में उनका नाम दर्ज था जिसे पालिका अधिकारियों द्वारा निरस्त कर  किसी और का नाम दर्ज कर दिया गया जिसके कारण स्वामित्व का विवाद उत्पन्न हो गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि मामले को गंभीरता से ले और शीघ्र निस्तारण करे।इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह,अधिशासी अधिकारी राजपति वैस , जलकल अभियंता सौरभ सिंह सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।