एस.जे.एस. में हुआ शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

एस.जे.एस. में हुआ शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

लालगंज, रायबरेली। नगर के सर्वोत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल लालगंज में शैक्षिक सत्र 2024 - 25 के जुलाई माह की शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रत्येक शैक्षिक सत्र में हर माह के अंतिम दिवस पर इस गोष्ठी का आयोजन करता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अग्रज सिंह भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक श्री अग्रज सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने विद्यालय में आए हुए समस्त अभिभावकों से विद्यालय के शिक्षण संबंधी अनेक विषयों पर गहनता से चर्चा की।
 
विद्यालय के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के चरित्र और उसके व्यक्तित्व को निखारती है। शिक्षा से ही आदर्श समाज का निर्माण होता है। अध्यापक ही बच्चों में संस्कार डालते हैं, लेकिन घर में अभिभावक बच्चों के गृह कार्य पर ध्यान दें तो उसे आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी। माता पिता एवं अभिभावक का समय-समय पर विद्यालय में चल रहे बेहतर प्रयासों को जानना व बच्चों की शिक्षण क्षमता के स्तर के विषय पर शिक्षकों से चर्चा करना बहुत जरूरी होता है।
 
उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों के समग्र व सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक-अभिभावक तथा विद्यालय के बीच आपसी सामंजस्य होना बहुत जरूरी है। विद्यालय बच्चों को आधुनिक तथा संस्कारिक शिक्षा देने के लिए निरंतर कटिबद्ध है। इस क्रम में कक्षा तीन से लेकर कक्षा दस तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
 
  प्रदर्शनी में अभिभावकों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक उत्तर दिया। विद्यालय में आए हुए अभिभावकों ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडलों की भूरि -भूरि प्रशंसा की। विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी की अवधि 3 घंटे की रखी गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।