कुशीनगर : युवतियों को अगवा करने वाले बोले... माफ कर दीजिए सर अब कभी गलती नही होगी..

कुशीनगर : युवतियों को अगवा करने वाले बोले... माफ कर दीजिए सर अब कभी गलती नही होगी..

कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही बाजार चौराहे के पास 9 सितंबर की रात्रि में फायरिंग कर 02 युवतियों को उठा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 घण्टे के अन्दर दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर 06 अभियुक्तों को जेल भेजा गया था घटना में शामिल 02 अभियुक्त फरार चल रहे थे। 
 
जिनकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमें लगायी गयी थी , इसी क्रम में टीम को दोनो अपराधियों को थाना रामकोला क्षेत्र में होने की सूचना मिली, पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सघन चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परोरहा नहर के पास 01 काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोग आते दिखाई दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जबाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी जिससे वे घायल हो गए, जिनकी पहचान निसार अंसारी पुत्र रहीमन अंसारी निवासी धोधरही थाना रामकोला, आदित्य साहनी पुत्र कमलेश साहनी निवासी बभनौली थाना कप्तानगंज के रुप में हुयी है।
 
अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की बाईट-

दो युवतियों को फायरिंग कर उठाने के अपराध में पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त बैसाखी से जेल जाते हुए ... बोले साहब अब कभी गलती नही होगी 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|