रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ फार्मेसी,भरवारी,में मनाया गया फार्मेसी डे

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ फार्मेसी,भरवारी,में मनाया गया फार्मेसी डे

महेंन्द्र कुमार शुक्ला पत्रकार 

कौशाम्बी–भरवारी स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ फार्मेसी डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने फार्मेसी क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और अनुसंधानों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक सत्र,सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिसमें फार्मेसी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम तकनीकों और दवाओं के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर अपने शोध और परियोजनाओं का प्रदर्शन भी किया। संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसी क्षेत्र मानवता की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

और फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी है कि वे समाज की भलाई के लिए काम करें। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र में और भी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।अंत में, सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर फार्मेसी क्षेत्र की जिम्मेदारियों और चुनौतियों का सामना करने का संकल्प लिया।  इस शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर एस.पी.सिंह,अमित मौर्य,राजेंद्र,रिंकी,दीपम शुक्ला,के.डी.त्रिपाठी,अनंत कुमार,विकाश आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.!

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|