हाल-ए- महकमा विद्युत

   होनी को अनहोनी कर दे,अनहोनी को होनी जनाब

हाल-ए- महकमा विद्युत

- विद्युत लाइन निर्माण में घालमेल

- जांच के घेरे में अधिशाषी अभियंता विद्युत मितौली
 
अनैतिक लाभ लेने के चलते ठेकेदार पुणेश ने विभागीय अधिकारी से मिलकर कराया  लाइन का निर्माण विश्वस्नीय सूत्र चर्चा का बाजार गर्म
लखीमपुर-खीरी। विद्युत विभाग पर आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर एक बार फिर चर्चा में है। जहां अधिशाषी अभियंता विद्युत मितौली ने एक निर्माणाधान प्लाईवुड फैक्ट्री को 11 केवी का कनेक्शन देने के लिए बनवाई जा रही स्वतंत्र लाइन में नियमों को ताक पर रख काम किया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय इसलिए बनां हुआ है कि यह पूरा मामला किसानों के खेतों से जुड़ा है। ऐसे में किसान भी अपने खेतों में निकलने वाली विद्युत लाइन को लेकर चिंतित हैं। 
 
 प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओयल पावर हाउस से 11 केवीए कनेक्शन के लिए एक नई विद्युत लाइन का निर्माण अधिशासी अभियंता मितौली के निर्देश पर कराया जा रहा है। यह निर्माण एक प्लाईवुड फैक्ट्री को कनेक्शन देने के लिए करवाया जा रहा है। अहम बात तो यह है कि इसी रोड पर पहले से स्वतंत्र विद्युत लाइन मौजूद है। फिर भी इस रूट पर दूसरी लाइन के निर्माण की आवश्यकता पर सवाल खड़े हो रहें हैं। 
 
अधिशासी अभियंता के निर्देश पर ठेकेदार ने पूरे मनोयोग से अपने काम को अमली जामा पहनाया। सबसे अहम चर्चा का विषय तो रेलवे लाइन पटरी को खोदकर उसके नीचे से विद्युत केबल डालना बना हुआ है। इसमें कहा जा रहा है कि रेलवे से बिना किसी उचित अनुमति के इस काम को अंजाम दिया गया। हालांकि मामला मीडिया की सुर्खियां बनने पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने जांच भी की थी। लेकिन उन्होंने जांच रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही थी। 
 
मामले की जानकारी नहीं है। डिटेल मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर दिखवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। - धर्मेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मध्यांचल
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|