नगरीय विकास योजना के तहत1295 लाख की दर्जनों योजनायें मंजूर

नपं अध्यक्ष सुधा ने की थी मांग

नगरीय विकास योजना के तहत1295 लाख की दर्जनों योजनायें मंजूर

रूद्रपुर, देवरिया। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के आधार पर अध्यक्ष सुधा निगम ने बीते 21 सितंबर को नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर रुद्रपुर में पार्क, आरो प्लांट, जिम, रैन बसेरा, विवाह स्थल आदि बनाने हेतु धन अवमुक्त करने की मांग की थी। उन्होंने लगभग 15 विकास कार्यों के लिए 1295 लाख रुपए का आकलन बनाकर भेजा था। नगरीय विकास विभाग के अनु सचिव रविंद्र सिंह ने योजनाओं को मंजूरी देते हुए बीते 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी देवरिया को पत्र लिखकर योजनाओं और उनकी लागत को निर्धारित पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया। जिससे उन योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति मिल सके। यदि इन योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति मिल गई तो रुद्रपुर में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित होगा। जहां लगभग हर वार्ड में शुद्ध पेयजल मिलेगा। पार्क होगा। बैडमिंटन का इंडोर स्टेडियम होगा। रैन बसेरे व विवाह स्थल की व्यवस्था भी होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा ने विकास कार्यों की मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में नगरोदय योजना के तहत विकास कार्य करा कर रुद्रपुर में कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।