वन दरोगा पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

 जंगल की कीमती लकड़ी की तस्करी कराए जाने का लगाया आरोप

वन दरोगा पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

बलरामपुर -सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के वरहवा रेंज क्षेत्र के सेखुइनिया कला गांव में पकड़ी गई 120 बोटा खैर की लकड़ी जब्त करने के बाद मामले में नया मोड़ आया है। नंदापुरवा निवासी एक युवक ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि लकड़ी बरहवा रेंज में तैनात वन दरोगा की है। वन दरोगा ने ही जंगल से बेशकीमती खैर वृक्ष कटवाकर उसे सेखुइनिया कला गांव में रखवाया था। युवक ने आरोप यह भी लगाया है कि मुखबिरी करने पर वन दरोगा ने अपने सहयोगियों के साथ सीने पर राइफल लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी है। बरहवा के रेंजर ने कहा है कि मामले की जांच किया जा रहा है आरोप साबित होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी
 
आरोप लगाने वाले युवक पर वन विभाग में सात मुकदमे लकड़ी चोरी के दर्ज हैं जिसमें तीन न्यायालय में विचाराधीन है  वहीं वन दरोगा ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि उनके पास राइफल है ही नहीं। उनका अवैध लकड़ी कटान से कोई लेना देना नहीं है। नंदापुरवा निवासी मनोज कुमार यादव ने एक वीडियो जारी किया है साथ ही मनोज ने मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना पत्र भी भेजा है। वीडियो में कहा है कि बरहवा रेंज में तैनात वन दरोगा सूरज पांडेय अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जंगल की कीमती लकड़ियां कटवाते हैं।लकड़ियों को अपने निजी साधन पर लादकर सेखुइनिया कलां में एकत्रित किया था, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया आरोप है कि इस बात से नाराज वन दरोगा सूरज पांडेय अपने साथियों के साथ शनिवार को मनोज के घर गए थे।
 
मनोज के मुताबिक बाद में धौरीकला गांव में उसे पकड़कर सीने पर राइफल रख दी। कहा कि तुमने ही मुखबिरी करके लकड़ी पकड़वाई है। इन सभी बातों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र मनोज ने मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की है बरहवा के रेंजर राकेश पाठक ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।   उन्होंने बताया कि मनोज कुमार यादव जंगल से लकड़ी काटने व वन्यजीवों का शिकार करता है। उसके खिलाफ जंगल से लकड़ी चोरी करने के सात मामले दर्ज हैं। बारहव रेंज में नए रेंज अफसर के आने से लगातार वन अपराधियों की धर पकड़ तेजी से किया जा रहा है लगातार वन अपराधियों पर कार्रवाई करने से वन अपराधियों में हरकंप तो मचा हुआ है

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।