कुशीनगर : वाल्मीकि समाज कोई बोझ या अभिशाप नहीं – पप्पू पांडेय 

कुशीनगर : वाल्मीकि समाज कोई बोझ या अभिशाप नहीं – पप्पू पांडेय 

कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। पडरौना नगर के स्टेशन रोड स्थित उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बगल में बसे बाल्मीकि समाज के घरों में जाकर साफ सफाई एवं स्वछता का संदेश वाल्मीकि जयंती के दिन वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायण अग्रवाल के निर्देशन में वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में सर्फ, साबुन, मिठाई इत्यादि वितरित किया गया, और स्वछता के उद्देश्य से यहा के स्थानीय लोगों व खासकर महिलाओं को शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता पप्पू पाण्डेय ने कहा कि आज हमारे आदर्श महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों को इनके द्वारा बताए गए विचारों को आत्मसात करना चाहिए, इनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए तभी जाकर हमारे समाज से गंदगी और बुराइयों का अंत संभव हो पायेगा। उन्होंने आगे कहा कि बाल्मीकि समाज की रक्षा करना ही हमारा धर्म है, और वास्तविक रूप में बाल्मीकि जयंती का यही उद्देश्य भी है। हम सभी माताओं व बहनों से अपील करते हैं कि किसी भी कीमत पर अपने अंदर किसी भी कुरीतियों को पनपने न दें और ना ही किसी भी कुप्रथा को बढ़ावा दें क्योंकि जाति कोई बोझ या अभिशाप नहीं हैं, हमारी संस्था पडरौना के वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायण अग्रवाल जी के संरक्षण में हर साल गरीब, मलिन बस्तियों में जाकर स्वछता व साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराते हैं, इसलिए किसी भी बाल्मीकि समाज को ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल मंत्री विशुनपुरा मनोज कुमार गोंड, भीखु, बहारन, सरोज, सुनैना, भगनी, रामबिलास, सोहन, ब्रह्मा परमा प्रसाद, कैलाश, झगरु, मैनेजर, गोरख, जयप्रकाश, झापस, मुन्ना, सिम्पू देवी, पिंकी देवी, रीता देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।