दिल्ली मे प्रदुषण कम होने का चांस बहुत कम दिखाई दे रहा है 

जबतक दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस और प्रशासन के उप जिला अधिकारी ईमानदारी से करवाई नही करेगे प्रदूषण कम नहीं होगा

दिल्ली मे प्रदुषण कम होने का चांस बहुत कम दिखाई दे रहा है 

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन को नियमित कार्रवाई करनी पड़ेगी लोनी बोर्डर क्षेत्र से अभी भी ट्रैक्टर ट्राली हजारो की संख्या मे रेत रोडी.डस्ट मिट्टी मलवा ईंट सीमेंट की ढुलाई रात दिन बेलगाम दोड रहे है रोड पर धुल फैला रहे है डीजल चालित ट्रेक्टर ट्राली व्यवसायिक कार्य के लिए दिल्ली मे प्रतिबन्धित है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण यमुनापार क्षेत्र मे रात दिन बेलगाम दोड रहे है दिल्ली मे प्रवेश करने के हर रास्ते पर दिल्ली पुलिस की चैकिंग पोस्ट है टोल टैक्स की पोस्ट है दिल्ली मे डीजल वाहन के प्रवेश पर ग्रीन टैक्स लगता है लेकिन व्यवसायिक कार्य मे लगे ट्रेक्टर ट्राली से कोई ग्रीन टैक्स नही वसूल कर रहे है। 
 
माननीय उच्चतम न्यायालय माननीय उच्च न्यायालय माननीय एनजी टी न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हो रहा है गोकुलपुर फ्लाई ओवर से लेकर लोनी बोर्डर तक दिल्ली मे फुटपाथ पर ईंट रखकर बेची जा रही है। यहा.पर यह सब अवैध कार्य प्रशासन के किस अधिकारी के आदेश से हो रहा है लोनी बोर्डर क्षेत्र मे सिचाई विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रेत रोडी.डस्ट मिट्टी के बडे बडे भंडारण हो रहे है यहा से सारा बिल्डिंग मेटेरियल ट्रेक्टर ट्राली मे भर कर दिल्ली के यमुनापार क्षेत्र मे सप्लाई हो रहा है जिससे पूरे लोनी बोर्डर क्षेत्र मे प्रदुषण ही प्रदुषण धुल ही धुल है यह क्षेत्र संसार का सबसे प्रदुषित क्षेत्र है यहा.पर भ्रष्टाचार कारण प्रदुषण नियन्त्रण विभाग प्रदुषण की मशीन नही ला रहा है। 
 
असली प्रदुषण की पोल खुल जाएगी अभी भी तहसील लोनी के अधिकारीगण उतर प्रदेश के गाजियाबाद प्रदुषण नियन्त्रण विभाग की नींद नही खुली है भ्रष्टाचार के कारण यहा.पर रिहाइश क्षेत्र मे खुलेआम खुले मे सरकारी जमीन पर बिल्डिंग मेटेरियल भारी-भरकम ट्रक और डम्परो मे भर कर आरहा है और ज जुगाड जे सीबी से ट्रेक्टर ट्रालियो मे भर कर दिल्ली के यमुनापार क्षेत्र मे सप्लाई हो रहा है अधिकारीगणो की निष्क्रियता के कारण सरकारी जमीन भी अवैध अतिक्रमण से मुक्त नही करवाई जा रही है सोनवीर सिंह ने मिडिया चैनल मिडिया अखबार प्रिंट से अनुरोध किया है की लाखों-लाख जनता-जनार्दन के हित मे लोनी बोर्डर क्षेत्र की हकीकत उतर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार तक पहुंचाने सब की जिम्मेदारी है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता