सिद्धार्थनगर में कक्षा 1 से तीन तक के बच्चों ने दी निपुण असेसमेंट टेस्ट परीक्षा

सिद्धार्थनगर में कक्षा 1 से तीन तक के बच्चों ने दी निपुण असेसमेंट टेस्ट परीक्षा

सिद्धार्थनगर।  जिले में निपुण असेसमेंट परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को कक्षा 1 से कक्षा 3 के विद्यार्थियों की परीक्षा ओएमआर शीट के जरिए संपन्न कराई गई। परीक्षा के मद्देनजर लगभग सभी स्कूलों में उपस्थिति शत प्रतिशत रही। ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर के अंतर्गत सभी स्कूलों में सुबह 9:30  बजे से 11:30 बजे तक सकुशल परीक्षा संपन्न कराई तत्पश्चात परख एप्लीकेशन से स्कैनिंग का कार्य प्रारंभ हुआ। स्कैनिंग में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से  न्याय पंचायत स्तर पर तकनीकी टीम गठित हुआ था।
 
खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि निपुण आकलन परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जांच हुई। पहले दिन की परीक्षा की ओएमआर शीट शिक्षकों को ही बच्चों से जवाब पूछकर भरना था। शिक्षकों ने बिना भेद भाव किए गोला भरा। परीक्षा के दृष्टिगत लगभग सभी अध्यापकों ने गृह भ्रमण किया था जिसके फलस्वरूप उपस्थिति में अपेक्षाकृत सुधार हुआ।
 
परीक्षा के दृष्टिगत  अधिकारियों की ड्यूटी निरीक्षण के लिए लगाई गई थी जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने प्रा0वि0 महाराजगंज का निरीक्षण किया एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरुण कुमार ने कंपोजिट विद्यालय मधुबेनिया, प्राथमिक विद्यालय खैराटी,  बूढ़ा, भुजौली,  बरदहवा आदि विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया एवं बताया कि सभी जगह परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|